Viral Video : 'मेरी मां के बराबर कोई नहीं'! इसी अहसास से लबरेज है हाथी का ये क्‍यूट बच्‍चा, यूजर्स लुटा रहे प्‍यार

Viral Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हथिनी कुछ दूरी पर खड़ी हुई है और उसका बच्‍चा वहीं पर खेल रहा है। दरअसल, हाथी का नन्‍हा और प्‍यारा सा बच्‍चा वहीं जमीन पर बैठे पक्षियों के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है।

​Viral Video, Elephant Viral Video, Elephant Viral News

हथिनी और बच्‍चे का वीडियो वायरल।

Viral Video : यूं तो रोजाना सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो वाकई बेहद प्‍यारा है। सोशल मीडिया वैसे भी आजकल ऐसा प्‍लेटफॉर्म बन चुका है जो कि हर प्रकार के इमोशन को एक ही झटके में लाखों लोगों तक पहुंचा देता है। फिलहाल माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल वीडियो में मां की ममता की दुर्लभ फोटो दिख रही है। वीडियो देखने के बाद आप इसे बार-बार देखेंगे क्‍योंकि एक मां कैसे अपने बेटे को हर मुश्किल से बचाती है और कैसे उसके दर्द पर अपने लाड का मरहम लगताी है.. इसका लाइव उदाहरण आपको देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ट्रक चलाकर ये खूबसूरत महिला कमा लेती है 63 लाख, सुविधाएं और बोनस जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

क्‍या है वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हथिनी कुछ दूरी पर खड़ी हुई है और उसका बच्‍चा वहीं पर खेल रहा है। दरअसल, हाथी का नन्‍हा और प्‍यारा सा बच्‍चा वहीं जमीन पर बैठे पक्षियों के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है। उस हाथी के बच्‍चे में ठीक वही ललक देखने को मिल रही है जो जिज्ञासा किसी मानव के छोटे बच्‍चे में पक्षियों के प्रति होती है। हाथी का बच्‍चा खेलते-खेलते पक्षियों के पीछे एक-दो चक्‍कर लगाता और तभी अचानक से उसके कदम लड़खड़ा जाते हैं। संभवत: जैसे ही उसे लगता है कि उसे दर्द हो रहा है तो वह तुरंत अपनी मां के पास चला जाता है। जो फिर अपनी सूंड़ से उसे दुलार कर उसके दर्द को कम करने की कोशिश करने लगती है।

यह भी पढ़ें : 36 साल तक अंजान शख्‍स को पिता समझती रही महिला, राज़ पता चलते ही हुआ ये हाल

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

इस वीडियो को माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर @buitengebieden नामक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लेकर लोग प्‍यारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘हाथी का अनमोल बच्चा गिर गया तो वो कैसे अपनी मां के पास फिर भागा, ईश्‍वर उसे बहुत सारा प्यार दे!’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये बहुत प्‍यारा है।' वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मैं इन जानवरों से बहुत प्यार करता हूं।’ बता दें कि, अब तक इस वीडियो को कुल 17.8 मिलियन से अधिक व्यूज़ और 246.4K लाइक्स मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited