Jan 03, 2025
हाल ही में होंडा ने भारत में नया होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। लंबे समय से पेट्रोल वाला एक्टिवा भारत में धूम मचाता रहा है।
Credit: Times Now Digital
नए एक्टिवा ई में स्वैपेबल बैटरी मिलती है और जबकि Ather 450X, Ola S1 और TVS आईक्यूब स्कूटर्स में फिक्स्ड बैटरी मिलती है।
Credit: Times Now Digital
स्वैपेबल बैटरी को आप 2 मिनट के भीतर स्वैप करके दोबारा फुल रेंज तक जा सकते हैं जबकि फिक्स्ड बैटरी वाले स्कूटर को चार्ज करने में काफी समय लगता है।
Credit: Times Now Digital
नए एक्टिवा ई स्कूटर में 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। Ola, Ather और TVS के स्कूटर्स में भी इतना ही बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
Credit: Times Now Digital
नए एक्टिवा ई स्कूटर में आपको 1.5 किलोवाट की दो स्वैपेबल बैटरी मिलती है और 102 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Credit: Times Now Digital
नए होंडा एक्टिवा ई में पीछे ड्रम और आगे डिस्क ब्रेक दिया गया है जबकि ओला और एथर में दोनों ब्रेक डिस्क वाली हैं। TVS iQube में भी एक्टिवा जैसा ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
Credit: Times Now Digital
नए होंडा एक्टिवा ई की टॉप स्पीड 80 km/h है। TVS iQube की टॉप स्पीड 75 km/h, एथर 450X की टॉप स्पीड 90 km/h और ओला की टॉप स्पीड 85 km/h है।
Credit: Times Now Digital
ओला आपको बैटरी पर 8 साल की वारंटी देता है। एक्टिवा ई में आपको 3 साला/50,000 km और एथर में 3 साल/30,000 km की बैटरी वारंटी मिलती है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स