Jan 23, 2025
अंबानी परिवार विश्व के सबसे पॉपुलर परिवारों में से एक है और इन्हें इनकी जबरदस्त कार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Times Now Digital
अंबानी परिवार के गैराज को जियो गैराज के नाम से भी जाना जाता है और इसमें 160 से ज्यादा कारें शामिल हैं।
Credit: Times Now Digital
अंबानी परिवार के पास 11 से ज्यादा रोल्स रॉयस की कारें मौजूद हैं।
Credit: Times Now Digital
हाल ही में अंबानी परिवार ने नई रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है जिसके बाद उनका स्पेशल क्लब में शामिल हो गया है।
Credit: Times Now Digital
दरअसल अंबानी परिवार की नई रोल्स रॉयस कलिनन भारत की पहली बुलेटप्रूफ कलिनन है।
Credit: Times Now Digital
कलिनन की शुरुआती कीमत भारत में लगभग 7 करोड़ रुपये है। जबकि बुलेटप्रूफिंग करवाने के पैसे अलग से लगते हैं।
Credit: Times Now Digital
अंबानी परिवार के पास बुलेटप्रूफ कारों का जखीरा मौजूद है जिसमें BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज S680 गार्ड जैसी कारें मौजूद हैं।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस कलिनन बुलेटप्रूफ के दरवाजों से लेकर इसकी खिड़कियों तक में बुलेटप्रूफ शीशा और मटेरियल लगाया गया है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स