जानलेवा है रिवर्स गेयर में खड़ी कार, नुकसान जान नहीं करेंगे गलती

iStock

Jan 22, 2025

​अक्सर करते हैं लोग​

अक्सर लोग पार्किंग में अपनी कार को फर्स्ट या फिर रिवर्स गेयर में खड़ा करते हैं।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पार्किंग में ऐसे कार खड़ी करना जानलेवा हो सकता है?

Credit: iStock

​वीडियो हुआ वायरल​

हाल ही में ऐसे ही एक हादसे का वीडियो इंटरनेट पर खूब ���ायरल हो रहा है।

Credit: iStock

​हो गई गलती​

वीडियो में नजर आ रहा है कि गलती से ड्राइवर ने कार का ब्रेक मारने की बजाय एक्सलरेटर दबा दिया।

Credit: iStock

You may also like

न मारने न दौड़ाने की झंझट, ये है चूहों स...
सर्दियों में इतना होना चाहिए फ्रिज का ता...

​रिवर्स गेयर में थी कार​

लेकिन कार रिवर्स गेयर में थी जिसकी वजह से रेस पैडल दबते ही कार फर्स्ट फ्लोर की पार्किंग की दीवार तोड़कर नीचे आ जाती है।

Credit: iStock

​मैन्युअल कार को ​

अगर आपके पास एक मैन्युअल कार है तो इसे हमेशा न्यूट्रल में खड़ा करें और पार्किंग ब्रेक लगा दें।

Credit: iStock

​फर्स्ट गेयर में भी नहीं​

गाड़ी को फर्स्ट या रिवर्स गेयर में कभी खड़ा नहीं करना चाहिए ऐसे में गलती से भी रेस पैडल दबा तो गाड़ी दौड़ जाएगी।

Credit: iStock

​इंश्योरेंस क्लेम​

ऐसे किसी भी एक्सीडेंट में इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं, इस बात पर भी संशय है और कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न मारने न दौड़ाने की झंझट, ये है चूहों से निजात पाने का रामबाण तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें