क्या कोई भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, जानें एक लीटर पर कितनी कमाई

क्या कोई भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, जानें एक लीटर पर कितनी कमाई

pawan mishra

Feb 19, 2025

पेट्रोल और भारत

​पेट्रोल और भारत​

भारत में अधिकतर गाड़ियां अभी भी पेट्रोल से चल रही हैं और लोगों को पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप जाना पड़ता है।

Credit: iStock

दूर दराज के इलाकों में

​दूर दराज के इलाकों में​

भारत में अभी भी बहुत सी जगहों पर पेट्रोल पंप दूर-दराज के इलाकों में होते हैं और लोगों को पेट्रोल भरवाने काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

​क्या आप जानते हैं? ​

क्या आप जानते हैं कि आप भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। आज हम आपको इससे संबंधित जरूरी नियमों और कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

​चाहिए होता है लाइसेंस​

भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लाइसेंस देती हैं।

Credit: iStock

You may also like

ये हैं सबसे महंगी भारतीय SUVs, फीचर्स दे...
कौन-कौन सी कारें चलाता है दुनिया का सबसे...

​जमीन की होगी जरूरत​

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको जमीन की जरूरत होती है। अगर आपके पास अपनी जमीन न हो तो आप किराए पर जमीन लेकर भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं।

Credit: iStock

​हाइवे पर पेट्रोल पंप ​

अगर किसी स्टेट या नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपके पास 1200-1600 स्क्वेयर मीटर जितनी जमीन होनी चाहिए।

Credit: iStock

​कितना होगा इन्वेस्टमेंट​

पेट्रोल पंप खोलने के लिए ग्रामीण इलाकों 15-20 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं तो शहरी इलाकों में 30-35 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है। इन पैसों में से लगभग 5% रकम कंपनी आपको वापस कर देती है।

Credit: iStock

​कमाई भी जान लीजिये​

भारत में पेट्रोल पंप डीलर को सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 3.66 रुपये प्रतिलीटर और डीजल पर 1.85 रुपए प्रतिलीटर की कमीशन दी जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं सबसे महंगी भारतीय SUVs, फीचर्स देखते ही बना लेंगे 'ड्रीम कार'

ऐसी और स्टोरीज देखें