Feb 17, 2025
34.23 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: X/Instagram
उनके पास कई शानदार और पुरानी कारें हैं। इनमें 1976 की लोटस एस्प्रिट है, जिसका नाम "वेट नेली" है। ये कार 1977 की जेम्स बॉन्ड मूवी में यूज हुई है
Credit: X/Instagram
मस्क के बचपन की ड्रीम कार जगुआर ई टाइप थी, जो उनके कलेक्शन में शामिल है
Credit: X/Instagram
फोर्ड मॉडल टी, जिसे अक्सर "टिन लिज़ी" कहा जाता है, हेनरी फोर्ड की लीडिंग असेंबली लाइन के साथ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में रेवोल्यूशन लाने वाली पहली कार थी
Credit: X/Instagram
जब मस्क अपने बच्चों के साथ ड्राइव करते हैं, तो वह टेस्ला एक्स एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं, जो तीन वेरिएंट में आती है
Credit: X/Instagram
मस्क के पास टेस्ला का 2019 मॉडल एस परफॉरमेंस और पोर्श 911 997 टर्बो कार भी है
Credit: X/Instagram
एक और कार मस्क के गैराज का हिस्सा रही है, वह है हैमन मोटरस्पोर्ट में BMW M5
Credit: X/Instagram
BMW M5 को कई बार ट्वीक किया गया और यह 600 हॉर्सपावर की थी
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स