Jan 22, 2025
क्या आपके घर के कोनों से भी कटे-कुतरे कागज और कपड़े निकल रहे हैं और आप भी चूहों से परेशान हैं?
Credit: iStock
चूहों से न सिर्फ कई बीमारियां होती हैं बल्कि ये घर के कपड़े और जरूरी कागज कुतरकर खराब कर देते हैं।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि बिना मारे चूहों को घर से कैसे भगाया जा सकता है?
Credit: iStock
पुदीने का तेल आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसे पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़कने से चूहे आपके घर से दूर भागेंगे।
Credit: iStock
तेजपत्ते और लौंग को चूहों के बिलों के आस-पास रख दें इनकी गंध की वजह से भी चूहे दूर भागते हैं।
Credit: iStock
यह भी आसानी से बाजार में मिल जाएगा और इसकी गंध से भी चूहे दूर भागते हैं।
Credit: iStock
आप विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के कोनों में छिड़क दें चूहे घर से दूर ही दिखेंगे।
Credit: iStock
नींबू के रस, पानी और लाल मिर्च को मिलाकर एक स्प्रे बनाएं और इसे घर के कोनों में छिड़क दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स