Apr 09, 2025
ज्यादातर लोग लग्जरी कार खरीदने का सपना देखते हैं और सभी चाहते हैं कि वो मर्सिडीज, BMW और पॉर्श जैसी कार खरीदें।
Credit: Times Now Digital
अक्सर लग्जरी कारें काफी महंगी होती हैं जिसकी वजह से आम आदमी इन्हें नहीं खरीद पाते हैं।
Credit: Times Now Digital
आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी पहली लग्जरी कार बनने का दम-खम रखती हैं।
Credit: Times Now Digital
ऑडी की A4 सेडान कार की शुरुआती ऑन-रोड कीमत 53 लाख है और इसका टॉप मॉडल 62 लाख रुपये का आता है।
Credit: Times Now Digital
मर्सिडीज की कार खरीदना चाहते हैं तो GLA SUV भी खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 58.78 लाख से 63.61 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times Now Digital
BMW की कार खरीदना चाहते हैं और SUVs पसंद हैं तो X1 कार खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 56.2 लाख से 77.7 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times Now Digital
अगर मर्सिडीज की सेडान खरीदने का मन है तो C क्लास कार खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 68 लाख रुपये से 71 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times Now Digital
अगर BMW की सेडान खरीदना चाहते हैं तो 3 सीरीज कार आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स