खरीद रहे हैं पहली लग्जरी कार, ये ऑप्शंस हैं आपके लिए बेस्ट

खरीद रहे हैं पहली लग्जरी कार, ये ऑप्शंस हैं आपके लिए बेस्ट

pawan mishra

Apr 09, 2025

लग्जरी कार का सपना

​लग्जरी कार का सपना​

ज्यादातर लोग लग्जरी कार खरीदने का सपना देखते हैं और सभी चाहते हैं कि वो मर्सिडीज, BMW और पॉर्श जैसी कार खरीदें।

Credit: Times Now Digital

अक्सर होता है

​अक्सर होता है​

अक्सर लग्जरी कारें काफी महंगी होती हैं जिसकी वजह से आम आदमी इन्हें नहीं खरीद पाते हैं।

Credit: Times Now Digital

पहली लग्जरी कार

​पहली लग्जरी कार​

आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी पहली लग्जरी कार बनने का दम-खम रखती हैं।

Credit: Times Now Digital

​ऑडी A4 ​

ऑडी की A4 सेडान कार की शुरुआती ऑन-रोड कीमत 53 लाख है और इसका टॉप मॉडल 62 लाख रुपये का आता है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

इस शख्स के पास है 250 करोड़ की Rolls-Roy...
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए टॉप 5 लग्...

​मर्सिडीज बेंज GLA​

मर्सिडीज की कार खरीदना चाहते हैं तो GLA SUV भी खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 58.78 लाख से 63.61 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times Now Digital

​BMW X1​

BMW की कार खरीदना चाहते हैं और SUVs पसंद हैं तो X1 कार खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 56.2 लाख से 77.7 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times Now Digital

​मर्सिडीज C क्लास​

अगर मर्सिडीज की सेडान खरीदने का मन है तो C क्लास कार खरीद सकते हैं जिसकी ऑन-रोड कीमत 68 लाख रुपये से 71 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times Now Digital

​BMW 3 सीरीज​

अगर BMW की सेडान खरीदना चाहते हैं तो 3 सीरीज कार आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स के पास है 250 करोड़ की Rolls-Royce कार? लग्जरी देख नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें