Jan 27, 2025
मोहम्मद सिराज ने नई लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी कुछ समय पहले ही खरीदी है। कार लेने पर सिराज ने लिखा, अपने सपनों को सीमित ना रखें, क्योंकि यही हैं जो आपको कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं।
Credit: Times Now Digital
मिया मैजिक कहे जाने वाले सिराज के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज शामिल है जो शानदार है। दिखने में ये खूबसूरत सेडान है।
Credit: Times Now Digital
सिराज की ये बीएमडब्ल्यू पहली लग्जरी कार है जिससे उन्होंने बहुत संभाल के रखा है। इसे खरीदने के बाद पूरा रात सिराज ने हैदराबाद की सड़कों पर इसे चलाया था।
Credit: Times Now Digital
मोहम्मद सिराज के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलएस400 एसयूवी शामिल है, ये तगड़ी लग्जरी कार डैशिंग स्टांस में आती है।
Credit: Times Now Digital
इस लग्जरी एसयूवी का इंजन बहुत दमदार, फुर्तीला और तेज रफ्तार है, कार का केबिन आरामदायक होने के साथ फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Times Now Digital
मोहम्मद सिराज के आलीशान कार कलेक्शन में महिंद्रा थार भी शामिल है जो भारतीय ग्राहकों की फेवरेट है। इसकी जोरदार डिमांड जारी है।
Credit: Times Now Digital
क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिया मैजिक को ये ऑफरोडर आनंद महिंद्रा ने तोहफे में दी थी। आनंद महिंद्रा बड़े दिल वाले सेलेब्रिटी हैं।
Credit: Times Now Digital
सिराज के कार कलेक्शन में टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी भी आती है जो भारतीय मार्केट में बेहद पॉपुलर है।
Credit: Times Now Digital
टोयोटा फॉर्च्यूनर सभी वर्गो के अलावा नेता-मंत्रियों के बीच खूब पसंद की जाती है। ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स