Jan 26, 2025
रोल्स रॉयस की कारों को उनके लग्जरियस कैबिन और एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस के लाइनअप में सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार है जिसका नाम रोल्स रॉयस स्पेक्टर है।
Credit: Times Now Digital
भारत में अब सेलिब्रिटीज के पास भी रोल्स रॉयस स्पेक्टर कार पहुंच चुकी है और यह काफी पॉपुलर भी है।
Credit: Times Now Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले रोल्स रॉयस स्पेक्टर किसने खरीदी थी?
Credit: Times Now Digital
चेन्नई स्थित बाशयाम कंस्ट्रक्शन्स के मालिक, बाशयाम युवराज ने भारत की पहली रोल्स रॉयस स्पेक्टर खरीदी थी।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस स्पेक्टर की शुरुआती कीमत भारत में 7.50 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
यह कार 576 हॉर्सपावर और 900nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है और फास्ट चार्जर से आप इसे 95 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस स्पेक्टर में 102 किलोवाट की बैटरी और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 580 किलोमीटर की रेंज देती है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स