ये हैं मुगलों के दौर की मर्सिडीज-BMW, ‘बुलेटप्रूफ’ होती थी इनकी सेफ्टी

ये हैं मुगलों के दौर की मर्सिडीज-BMW, ‘बुलेटप्रूफ’ होती थी इनकी सेफ्टी

pawan mishra

Mar 10, 2025

मुगलों का राज

​मुगलों का राज​

भारत पर राज करने वाले सबसे बड़े साम्राज्यों में मुगलों का नाम भी आता है और 1526-1857 तक इन्होनें भारत पर राज किया था।

Credit: Times Now Digital

मुगलों की सवारी

​मुगलों की सवारी​

क्या आप जानते हैं कि मुगल शासकों की लग्जरी सवारियां कौन सी थीं?

Credit: Times Now Digital

BMW-मर्सिडीज

​BMW-मर्सिडीज​

आपको जानकर हैरानी होगी कि मुगलों की सवारियां उतनी ही लग्जरी थीं जितनी आज के समय में मर्सिडीज और BMW की कारें हैं।

Credit: Times Now Digital

​हाथी-घोड़े​

मुगल शासक आमतौर पर हाथियों और घोड़ों की सवारी करते थे और यही इनकी मर्सिडीज-BMW होती थीं।

Credit: Times Now Digital

You may also like

मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी, पा...
Hydrogen से चलने वाली बस कितना देती है म...

​मुगल और हथियार​

मुगलों के समय में भाले, तलवारें और तीर ही होते थे। बादशाह की सवारी को बख्तरबंद तरीके से तैयार किया जाता था ताकि उनपर तीरों-भालों का असर न हो सके।

Credit: Times Now Digital

​युद्ध में इस्तेमाल​

मुगल बादशाह और राज-रजवाड़ों के महाराज युद्ध में इन्हीं हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल करते थे।

Credit: Times Now Digital

​रखा जाता था खास ध्यान​

बादशाह की सवारी का खास ध्यान रखा जाता था और इन्हें खूब सजाया भी जाता था।

Credit: Times Now Digital

​बख्तरबंद हौद​

मुगल शासकों के साथ-साथ उनके सेनापति की सवारियों पर भी बख्तरबंद हौद लगाई जाती थी ताकि इनपर भी हथियारों का असर न हो।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी, पास हैं टैंक सी सेफ ये कारें

ऐसी और स्टोरीज देखें