मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी, पास हैं टैंक सी सेफ ये कारें

मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी, पास हैं टैंक सी सेफ ये कारें

pawan mishra

Mar 01, 2025

मुकेश अंबानी

​मुकेश अंबानी​

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और उन्हें भारत में Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है।

Credit: Times Now Digital

क्या आप जानते हैं?

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के Z+ सिक्योरिटी कारों वाले काफिले में कौन सी बुलेटप्रूफ कारें हैं?

Credit: Times Now Digital

रोल्स रॉयस कलिनन

​रोल्स रॉयस कलिनन​

मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयस कलिनन SUV मौजूद है और यह भारत की पहली बुलेटप्रूफ रोल्स रॉयस कार है।

Credit: Times Now Digital

​मर्सिडीज S क्लास​

मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज S क्लास बुलेटप्रूफ कार भी है, जिसमें कभी-कभी अनंत अंबानी भी नजर आते हैं।

Credit: Times Now Digital

You may also like

Hydrogen से चलने वाली बस कितना देती है म...
पाकिस्तान में Rolls Royce का कितना दाम, ...

​BMW 7 सीरीज​

मुकेश अंबानी के पास BMW की 7 सीरीज सेडान बुलेटप्रूफ सिक्योरिटी कार भी है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​मर्सिडीज S680​

मर्सिडीज की S680 सेडान भी अंबानी परिवार की बुलेटप्रूफ कारों में शामिल है। हाल ही में आकाश अंबानी ने यह कार खरीदी थी और इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​मर्सिडीज मायबाक 62​

मर्सिडीज की यह बुलेटप्रूफ कार भी जियो गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत फिलहाल लगभग 5.56 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​रेंज रोवर सेंटिनेल ​

रेंज रोवर की यह धाकड़ बुलेटप्रूफ SUV भी अंबानी परिवार के काफिले का हिस्सा है और इस कार पर ग्रेनेड और बम भी बेअसर है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Hydrogen से चलने वाली बस कितना देती है माइलेज, इतनी है फ्यूल की कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें