Mar 01, 2025
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और उन्हें भारत में Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है।
Credit: Times Now Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के Z+ सिक्योरिटी कारों वाले काफिले में कौन सी बुलेटप्रूफ कारें हैं?
Credit: Times Now Digital
मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयस कलिनन SUV मौजूद है और यह भारत की पहली बुलेटप्रूफ रोल्स रॉयस कार है।
Credit: Times Now Digital
मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज S क्लास बुलेटप्रूफ कार भी है, जिसमें कभी-कभी अनंत अंबानी भी नजर आते हैं।
Credit: Times Now Digital
मुकेश अंबानी के पास BMW की 7 सीरीज सेडान बुलेटप्रूफ सिक्योरिटी कार भी है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
मर्सिडीज की S680 सेडान भी अंबानी परिवार की बुलेटप्रूफ कारों में शामिल है। हाल ही में आकाश अंबानी ने यह कार खरीदी थी और इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
मर्सिडीज की यह बुलेटप्रूफ कार भी जियो गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत फिलहाल लगभग 5.56 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
रेंज रोवर की यह धाकड़ बुलेटप्रूफ SUV भी अंबानी परिवार के काफिले का हिस्सा है और इस कार पर ग्रेनेड और बम भी बेअसर है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स