टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी थी, नैक्सॉन-पंच सोच रहे तो गलत हैं आप

Times Now Digital

Jan 25, 2025

​टाटा मोटर्स​

टाटा मोटर्स भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनी है और टाटा की कारें फिलहाल भारत में काफी पॉपुलर हो रही हैं।

Credit: Times Now Digital

​इलेक्ट्रिक कारें​

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में टाटा फिलहाल देश में सबसे आगे है और कंपनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं।

Credit: Times Now Digital

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी थी?

Credit: Times Now Digital

​न नैक्सॉन न पंच​

अगर आप सोच रहे हैं कि जवाब नैक्सॉन या पंच है तो आप गलत हैं।

Credit: Times Now Digital

You may also like

किंग खान ने किसे गिफ्ट की 3 करोड़ की कार,...
अब 6 करोड़ की इस कार में दिखीं धक-धक गर्ल...

​2011 में बनाई थी​

2011 में ही टाटा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार तैयार कर ली थी।

Credit: Times Now Digital

​पहली इलेक्ट्रिक कार​

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि इंडिका विस्टा EV है।

Credit: Times Now Digital

​भारत के लिए नहीं थी​

आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से यह कार भारत के लिए नहीं थी।

Credit: Times Now Digital

​200 किलोमीटर की रेंज​

इस कार में 26.5 किलोवाट की बैटरी थी और यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती थी।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किंग खान ने किसे गिफ्ट की 3 करोड़ की कार, ये है चलता-फिरता महल

ऐसी और स्टोरीज देखें