किंग खान ने किसे गिफ्ट की 3 करोड़ की कार, ये है चलता-फिरता महल

Times Now Digital

Jan 25, 2025

​किंग खान​

शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का किंग और बादशाह भी कहा जाता है।

Credit: Times Now Digital

​कारों का शौक​

शाहरुख खान को लग्जरी कारों का शौक है और अक्सर ही उन्हें रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कारों में देखा जाता है।

Credit: Times Now Digital

​हाल ही में आए नजर आए​

हाल ही में शाहरुख खान को 3 करोड़ की लग्जरी वैन के साथ स्पॉट किया गया है और ये वैन उन्होंने गिफ्ट के तौर पर खरीदी है।

Credit: Times Now Digital

​किसे दिया गिफ्ट?​

दरअसल शाहरुख खान ने अपने सबसे छोटे बेटे, अबराम खान को यह लग्जरी वैन गिफ्ट की है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

अब 6 करोड़ की इस कार में दिखीं धक-धक गर्ल...
पकिस्तानी सेठ भी नहीं खरीद पा रहे, भारत ...

​कौन सी लग्जरी वैन​

यह लग्जरी वैन लेक्सस की LM 350H कार है और इसका कैबिन बहुत ही आरामदायक है।

Credit: Times Now Digital

​एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट​

लेक्सस LM 350H में 48 इंच का TV और 28 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है जो जबरदस्त एंटरटेनमेंट का अनुभव देता है।

Credit: Times Now Digital

​इंजन भी बेहद पावरफुल​

इस लग्जरी वैन में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है जो 190 हॉर्सपावर और 240nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times Now Digital

​फ्लाइट जैसी सीट्स​

इस लग्जरी वैन के भीतर बेहद आरामदायक सीट्स हैं जो फ्लाइट की तरह ही रिक्लाइन हो जाती हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब 6 करोड़ की इस कार में दिखीं धक-धक गर्ल, फरारी नहीं लेकिन सुपरकार है

ऐसी और स्टोरीज देखें