Jan 22, 2025
बहुत से कस्टम मेकर्स बाइक्स को कॉस्मैटिक बदलाव देकर बाकियों से इन्हें अलग बनाते हैं, लेकिन इतने बड़े टायर्स के लिए चेसी से फ्रेम और कई अन्य बड़े बदलाव करने पड़ते हैं।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इतने बड़े टायर्स का वजन काफी ज्यादा होता है, इसके अलावा मॉडिफिकेशन में भी कई कस्टम पुर्जे लगाने पड़ते हैं जिनसे बाइक का भार बढ़ा जाता है। इसीलिए ये दमदार इंजन से लैस है।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इस शख्स ने अपनी बाइक को फुल नेकेड बनाया है और किसी तरह की कोई फेयरिंग यहां नहीं मिलेगी। हालांकि नेकेड फ्रेम के साथ भी ये मोटरसाइकिल तगड़ी दिख रही है।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इस शख्स ने उस रास्ते पर बाइक चलाकर दिखाई है जो जगह पूरी तरह बर्फ से ढंकी हुई है। इस रास्ते पर साधारण वाहन नहीं चलाए जा सकते, लेकिन बर्फ को चीरती ये बाइक आगे बढ़ती रही।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इ��� मोटरसाइकिल के साथ 4 व्हीलर्स वाले रिम लगाए गए हैं जैसे किसी ऑफरोड पिकअप में मिलते हैं। इसके अलावा बहुत बड़े साइज के टायर्स भी ऐसे ही किसी ऑफरोड वाहन में लगते हैं।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इस मोटरसाइकिल को किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है क्योंकि इसके टायर्स का साइज काफी बड़ा है। कुल मिलाकर इसकी जान टायरों में बसती है और यही इसकी ताकत भी है।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इस मोटरसाइकिल के हेवी ड्यूटी टायर्स का भार उठाने के लिए कस्टम मेकर ने खास फ्रेम तैयार किया है। ये बाइक के सस्पेंशन का काम भी करता है जो इसे कुछ आरामदायक बनाते हैं।
Credit: Instagram/grindhardplumbingco
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स