Jan 22, 2025

बाइक कम टायर ज्यादा, किसी भी रास्ते पर चलती है बिंदास

Anshuman Sakalley

​धाकड़ दिखती है बाइक ​

बहुत से कस्टम मेकर्स बाइक्स को कॉस्मैटिक बदलाव देकर बाकियों से इन्हें अलग बनाते हैं, लेकिन इतने बड़े टायर्स के लिए चेसी से फ्रेम और कई अन्य बड़े बदलाव करने पड़ते हैं।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

​दमदार इंजन लगाया ​

इतने बड़े टायर्स का वजन काफी ज्यादा होता है, इसके अलावा मॉडिफिकेशन में भी कई कस्टम पुर्जे लगाने पड़ते हैं जिनसे बाइक का भार बढ़ा जाता है। इसीलिए ये दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

New Royal Enfield Scram 440

​फुल नेकेड बाइक ​

इस शख्स ने अपनी बाइक को फुल नेकेड बनाया है और किसी तरह की कोई फेयरिंग यहां नहीं मिलेगी। हालांकि नेकेड फ्रेम के साथ भी ये मोटरसाइकिल तगड़ी दिख रही है।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

​बर्फ को चीर डाला ​

इस शख्स ने उस रास्ते पर बाइक चलाकर दिखाई है जो जगह पूरी तरह बर्फ से ढंकी हुई है। इस रास्ते पर साधारण वाहन नहीं चलाए जा सकते, लेकिन बर्फ को चीरती ये बाइक आगे बढ़ती रही।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

You may also like

रिंकू सिंह ने डैड को गिफ्टी की ये सुपरबा...
परमीश वर्मा ने खरीदी नई लैंबॉर्गिनी हुरा...

​4-व्हीलर वाले रिम ​

इ��� मोटरसाइकिल के साथ 4 व्हीलर्स वाले रिम लगाए गए हैं जैसे किसी ऑफरोड पिकअप में मिलते हैं। इसके अलावा बहुत बड़े साइज के टायर्स भी ऐसे ही किसी ऑफरोड वाहन में लगते हैं।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

​टायर में बसी जान ​

इस मोटरसाइकिल को किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है क्योंकि इसके टायर्स का साइज काफी बड़ा है। कुल मिलाकर इसकी जान टायरों में बसती है और यही इसकी ताकत भी है।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

​बदल डाली पूरी फ्रेम ​

इस मोटरसाइकिल के हेवी ड्यूटी टायर्स का भार उठाने के लिए कस्टम मेकर ने खास फ्रेम तैयार किया है। ये बाइक के सस्पेंशन का काम भी करता है जो इसे कुछ आरामदायक बनाते हैं।

Credit: Instagram/grindhardplumbingco

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रिंकू सिंह ने डैड को गिफ्टी की ये सुपरबाइक, अलीगढ़ में चलाते दिखे

ऐसी और स्टोरीज देखें