Apr 02, 2025
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं जो स्टाइलिश, पावरफुल और बजट में हो।
Credit: Times Now Digital
यहां हम आपको ऐसी ही 5 स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।
Credit: Times Now Digital
इसमें 321cc इंजन मिलता है, जो 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड है। पावर की बात करें तो इस बाइक में 41.5 बीएचपी की पावर और 29.5Nm टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 6 गियर और 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी खासियत स्पोर्टी लुक, स्मूथ परफॉर्मेंस और शानदार स्पीड है।
Credit: Times Now Digital
इस बाइक में 373cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में 43 बीएचपी, 37Nm टॉर्क मिलता है। बाइक में 13.7 लीटर फ्यूल टैंक और 6-स्पीड गियर मिलते हैं।
Credit: Times Now Digital
इस बाइक में 10.3 kWh बैटरी, 39.6 बीएचपी की पावर, 100Nm टॉर्क और सिंगल चार्ज में 323 किमी की रेंज मिलती है। बाइक 0-60 kmph सिर्फ 2.8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।
Credit: Times Now Digital
इसमें 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर, वॉटर-कूल्ड इंजन, 33.53 बीएचपी पावर, 27.3Nm टॉर्क मिलता है। यह 6-स्पीड गियर में आती है। इसकी खासियत की बात करें तो यह प्रीमियम ब्रांड, शानदार बिल्ड क्वालिटी और स्टाइलिश लुक में आती है।
Credit: Times Now Digital
इसमें 457cc, 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 47 बीएचपी, 43.5Nm टॉर्क की पावर और 13 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 6-स्पीड गियर मिलते हैं। इसकी खासियत की बात करें तो यह दमदार इंजन, सुपरबाइक जैसा लुक और हाई परफॉर्मेंस देती है।
Credit: Times Now Digital
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स