Jan 18, 2025
रोल्स रॉयस की कारों की पहचान उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार कैबिन तो हैं ही साथ ही इनकी आसमान छूती कीमतें भी हैं।
Credit: Times Now Digital
भारत में सबसे सस्ती रोल्स रॉयस कार की शुरुआती कीमत भी 7 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की कारों को बनाने में बहुत ही प्रीमियम मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से इनकी कीमत बढ़ जाती है।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की कारों को अप जैसा चाहें कस्टमाइज करवा सकते हैं और इसीलिए इनकी कीमत सामान्य कारों से कहीं ज्यादा होती है।
Credit: Times Now Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में रोल्स रॉयस की कारें सबसे कम कीमत पर कहां मिलती हैं?
Credit: Times Now Digital
अगर आपको लगता है कि सबसे सस्ती रोल्स रॉयस अमेरिका या फिर लंदन में मिलती होगी तो आप गलत हैं।
Credit: Times Now Digital
पूरी दुनिया में रोल्स रॉयस की कारें सबसे कम कीमत पर गोल्ड सिटी के नाम से मशहूर दुबई में ही मिलती हैं।
Credit: Times Now Digital
जहां भारत में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 7 से 12 करोड़ के बीच है वहीं दुबई में इनकी कीमत 2 से 8 करोड़ रुपये के बीच है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स