Mar 20, 2025
रमजान के महीने में मुस्लिम देशों में खजूर की मांग और खपत बढ़ जाती है
Credit: Canva/Meta AI
अरब न्यूज के अनुसार पाकिस्तान में खजूर का 90% से ज्यादा कारोबार सिर्फ रमजान में ही होता है
Credit: Canva/Meta AI
पाकिस्तान खजूर का बड़ा उत्पादक है। वहां सालाना करीब 500,000 मीट्रिक टन खजूर का उत्पादन होता है
Credit: Canva/Meta AI
पाकिस्तान के सिंध राज्य में खैरपुर, सक्खर और नवाबशाह और बलूचिस्तान राज्य में तुरबत, पंजगुर और केच में खजूर काफी मात्रा में पैदा होती है
Credit: Canva/Meta AI
पाकिस्तान में खजूर की जो किस्में ज्यादा फेमस हैं, उनमें मजाफती, रबाई, बैराम, जाहिदी और बसरा शामिल हैं। 1 किलो रबाई खजूर का रेट 1400 पाकिस्तान रु (PKR) है
Credit: Canva/Meta AI
वहीं मजाफती का रेट 800 PKR, जाहिदी 630 PKR और बसरा 500 PKR में मिलती है
Credit: Canva/Meta AI
भारत में खजूर का बड़े पैमाने पर आयात होता है। यहां अलग-अलग रेंज खजूर की कीमत प्रति किलो करीब 200 रु से 800 रु तक है
Credit: Canva/Meta AI
एपीडा के मुताबिक भारत में खजूर की सालाना खपत करीब 64.2 हजार टन होती है। वहीं कच्छ में हर साल 20000 टन बरही खजूर पैदा होती है
Credit: Canva/Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स