नेपाल में भारत से कौन सी चीजें मिलती हैं सस्ती, जिनके लिए जाते हैं भारतीय!

Mar 19, 2025

नेपाल में भारत से कौन सी चीजें मिलती हैं सस्ती, जिनके लिए जाते हैं भारतीय!

Ramanuj Singh
नेपाल में ड्राई फ्रूट्स भारत से सस्ता

​नेपाल में ड्राई फ्रूट्स भारत से सस्ता​

भारतीय बाजारों में महंगा होने की वजह लोग नेपाल से सस्ते मसाले और ड्राई फ्रूट खरीदकर लाते हैं।

Credit: Canva

400 रुपये किलो तक का अंतर

​400 रुपये किलो तक का अंतर​

ड्राई फ्रूट में करीब 250 से 400 रुपये प्रति किलो का अंतर है। हालांकि नेपाल से सामान लाने के मानक तय हैं।

Credit: Canva

नेपाल में लौंग भी सस्ता

​नेपाल में लौंग भी सस्ता​

भारत में लौंग प्रति किलो करीब 1300 रुपये में बिक रहा है, जबकि नेपाल में इसकी कीमत करीब 900 रुपये प्रति किलो है।

Credit: Canva

​काली मिर्च भी सस्ती​

काली मिर्च के दाम भारत में करीब 900 रुपए किलो तो नेपाल में करीब 600 रुपये हैं।

Credit: Canva

You may also like

35.76 वर्ग मीटर का फ्लैट मात्र 13.3 लाख ...
बैंक की नौकरी छोड़ बना डाली छोले-कुलचे क...

​बादाम भी सस्ते​

बादाम नेपाल में करीब 600 तो भारतीय बाजार में करीब 760 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Credit: Canva

​​अखरोट भी काफी सस्ता​​

अखरोट भारत में यह करीब 500 से 600 रुपये प्रति किलो, जबकि नेपाल में करीब 250 रुपये किलो में बिक रहा है।

Credit: Canva

​नेपाल में काला चना का भाव भी कम​

भारत में काला चना 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा नेपाल में सिर्फ 55 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

Credit: Canva

​​मसूर दाल भी सस्ती​

साबुत मसूर भारतीय बाजार में करीब 85 से 90 रुपये किलो बिक रही है, वह नेपाल में 60 रुपये किलो मिल रही है। (डिस्क्लेमर: कीमतें 2023 की रिपोर्ट पर है, इसी अनुपात में कीमतों में बदलाव होता रहता है)

Credit: Canva

​नेपाल जाने वाले भारतीय सस्ती चीजें जरूर खरीदते हैं​

अगर भारतीय घूमने या जरूरी काम से नेपाल जाते हैं तो वहां से सस्ता सामान लेकर वापस आते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 35.76 वर्ग मीटर का फ्लैट मात्र 13.3 लाख रु में, DDA लाया 25% डिस्काउंट वाली स्कीम

ऐसी और स्टोरीज देखें