Feb 09, 2025
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को एक समय इंग्लिश के नाम पर केवल Yes और No दो ही शब्द आते थे
Credit: X
मगर वे 2003 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) पर पहली भारतीय कंपनी, वेदांता रिसॉर्सेज, को लिस्ट कराने में सफल रहे
Credit: X
आज वेदांता की मार्केट कैपिटल 1.69 लाख करोड़ रु है। अब वेदांता से 4 कंपनियां अलग होने वाली हैं
Credit: X
इनमें वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, माल्को एनर्जी लिमिटेड और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड शामिल हैं
Credit: X
अब अनिल अग्रवाल 1 लाख करोड़ रु का दांव खेलने जा रहे हैं। उन्होंने जिंक और तेल के उत्पादन देने के लिए 1 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है
Credit: X
ये निवेश वे राजस्थान में करेंगे। उनके इस निवेश से 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
Credit: X
वेदांता एक इंडस्ट्रियल पार्क लगाने की भी योजना बना रही है। अग्रवाल ने कहा था कि राजस्थान अवसरों से भरपूर भूमि है
Credit: X
उन्होंने कहा था कि इसकी जमीन के नीचे सोना, चांदी, तांबा, तेल, गैस और ग्रेनाइट सहित अपार संपदा है
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स