ट्रम्प के झटके के बाद कोलम्बिया में 1 KG चिकन का रेट कितना, लगाया 25% टैरिफ

Kashid Hussain

Jan 27, 2025

​​25 फीसदी टैरिफ​​

यूएस प्रेसिडेंट ने कोलम्बिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जानते हैं इस देश में चिकन का रेट कितना है

Credit: Meta AI/iStock

​​1 किलो चिकन का रेट​​

सेलिना वामुसी पोर्टल के अनुसार साउथ अमेरिकी देश कोलम्बिया में 1 किलो चिकन का रेट करीब 19,578 कोलम्बियन पेसो (CP) है

Credit: Meta AI/iStock

कैपिटलनंबर्स की सुस्त लिस्टिंग

​​कोलम्बिया की करेंसी​​

कोलम्बिया की करेंसी भारतीय रु के मुकाबले बहुत कमजोर है। 1 भारतीय रु 48.87 CP के बराबर है

Credit: Meta AI/iStock

​​1 किलो चिकन का रेट 400 रु ​​

इसलिए भारतीय करेंसी में 19,578 CP करीब 400 रु बनते हैं। यानी भारतीय करेंसी में कोलम्बिया में 1 किलो चिकन का रेट 400 रु है

Credit: Meta AI/iStock

You may also like

दिल्ली का सबसे अमीर आदमी कौन? जानें कितन...
इन तरीकों से भरता था मुगलों का खजाना, सड...

​​200-220 रु प्रति किलो ​​

वहीं भारत में 1 किलो चिकन का रेट इस समय 200-220 रु प्रति किलो चल रहा है

Credit: Meta AI/iStock

​करीब दोगुना का रेट​

यानी कोलम्बिया में भारत के मुकाबले 1 किलो चिकन का रेट करीब दोगुना है

Credit: Meta AI/iStock

​​चिकन का उत्पादन​​

द पोल्ट्री साइट पोर्टल के अनुसार 2024 में कोलम्बिया में 1.8 मिलियन टन से अधिक चिकन के उत्पादन का अनुमान है

Credit: Meta AI/iStock

​​ 1638.2 करोड़ अंडे का उत्पादन​​

2020 में कोलम्बिया में 1638.2 करोड़ अंडे का उत्पादन हुआ था

Credit: Meta AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली का सबसे अमीर आदमी कौन? जानें कितनी है संपत्ति

ऐसी और स्टोरीज देखें