Jan 26, 2025
भारत में मुगलों की हुकूमत 1526 से 1857 तक रही। उनके पास एक बड़ा खजाना था। मगर ये खजाना कैसे भरता था। आइए जानते हैं
Credit: X/Facebook
मुगल राजा कमाई के लिए जनता पर टैक्स लगाते थे। इनमें किसानों से फसल पर पैदावार के हिसाब से टैक्स लिया जाता था
Credit: X/Facebook
मुगल लैंड रेवेन्यू टैक्स भी लेते थे, जो 25% तक था। इस टैक्स को जिहत और सरजिहत, फुरुअत और अबवाब कहा जाता था
Credit: X/Facebook
मुगल इम्पोर्ट टैक्स भी लगाते थे, जो दूसरे देशों से आने वाली चीजों पर 2.5 से 10 फीसदी तक हुआ करता था
Credit: X/Facebook
मुगलों की हुकूमत के दौरान गैर-मुस्लिमों से जजिया टैक्स और मुस्लिमों से जकात टैक्स भी लिया जाता था। ये धार्मिक टैक्स थे
Credit: X/Facebook
साथ ही घरेलू और विदेशी कारोबार के लिए जो सफर सड़क या नदी के जरिए किए जाते थे, उन पर राहदारी टैक्स लिया जाता था
Credit: X/Facebook
वहीं बाजार शुल्क के अलावा व्यापारियों और कारीगरों से रेशम जैसे उत्पादों पर कटरापार्चा टैक्स लिया जाता था
Credit: X/Facebook
ये वे तमाम तरीके थे, जिनसे मुगल राजा कमाई करते थे
Credit: X/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स