Jan 26, 2025
जिन देशों में ब्रांडेड कपड़े बनाए जाते हैं, उनमें चीन भी शामिल है। चीन में बनने वाले ये कपड़े दुनिया भर में भेजे जाते हैं
Credit: iStock
चीन के गुआंजु में सिर्फ कपड़े बनते हैं। यहां कपड़े सिलने वाली 5000 से ज्यादा कंपनियां हैं
Credit: iStock
यहां जो कपड़े तैयार होते हैं, उनमें टीशर्ट भी शामिल है। बीबीसी के अनुसार एक टीशर्ट बनाने के कर्मचारियों को 1 से 2 युआन मिलते हैं
Credit: iStock
1 युआन इस समय 11.88 रु के बराबर है। दो युआन में 23.76 रु बनते हैं
Credit: iStock
बात करें समय की यहां एक घंटे में एक दर्जन टीशर्ट आराम बनाने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। यानी कि 5 मिनट में एक टीशर्ट बनती है
Credit: iStock
इसका 2025 तक अनुमानित रेवेन्यू 6.2 बिलियन डॉलर हो सकता है। यानी कि 53450 करोड़ रु
Credit: iStock
ब��की टीशर्ट या कोई भी डिजाइनर कपड़ा बनाने में उसके डिजाइन के हिसाब से समय लगता है
Credit: iStock
स्टैटिस्टा के अनुसार, चीन के 2025 में ग्लोबल लेवल पर टी-शर्ट बाजार में सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट करने का अनुमान है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स