Mar 18, 2025
सबसे पहले तालाब बनाएं और अच्छी मिट्टी वाले जगह का चुनाव करें।
Credit: Canva
मछली पालन के लिए तालाब में सालों भर पानी रहना चाहिए।
Credit: Canva
तालाब बनाने के लिए, मिट्टी के प्रकार, उर्वरकता, जल धारण क्षमता पर ध्यान दें।
Credit: Canva
तालाब की तैयारी के लिए तालाब से सभी जलीय पौधे ,खाऊ और छोटी-छोटी मछलियों को निकाल दें।
Credit: Canva
मछली के आहार का ध्यान रखें, चावल की भूसी और सरसों की खली का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए हर महीने गोबर की खाद और एनपी खाद डालें।
Credit: Canva
मछली पालन के लिए तालाब में पानी का लेवल समय-समय पर बदलते रहें।
Credit: Canva
अगर मछलियां मर रही हैं, तो तालाब का पानी लेकर मत्स्य विभाग के कार्यालय जाएं और इसकी जांच करवाएं।
Credit: Canva
एक एकड़ जलक्षेत्र में एक साल में 5 लाख रुपये तक की आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
Credit: Canva
मछली पालन के लिए मत्स्य विभाग के कार्यालय से सब्सिडी और लोन की सुविधा भी ली जा सकती है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स