ये अरबपति है भारत का सबसे बड़ा दानवीर, गैराज से बनाया ₹4200000000000 का साम्राज्य

ये अरबपति है भारत का सबसे बड़ा दानवीर, गैराज से बनाया ₹4200000000000 का साम्राज्य

Kashid Hussain

Mar 18, 2025

​शिव नादर​

​​शिव नादर​​

HCL Tech देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल है। इसके फाउंडर हैं शिव नादर, जिनकी नेटवर्थ करीब 3 लाख करोड़ रु है

Credit: X/Instagram

​छोटे से गैराज से शुरुआत​

​​छोटे से गैराज से शुरुआत​​

शिव नादर ने दिल्ली में एक छोटे से गैराज से अपना सफर शुरू किया था और एक ग्लोबल आईटी सर्विस कंपनी बनाने में कामयाब रहे

Credit: X/Instagram

​मुकेश अंबानी और गौतम अडानी​

​​मुकेश अंबानी और गौतम अडानी​​

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शिव नादर से ज्यादा अमीर हैं। मगर दान देने के मामले में शिव नादर इन दोनों से आगे निकल गए

Credit: X/Instagram

​​हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रॉपी लिस्ट 2024​​

हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रॉपी लिस्ट 2024 के अनुसार पिछले साल शिव नादर ने 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया

Credit: X/Instagram

You may also like

10 साल में बेशुमार दौलत के मालिक बने ये ...
आतंकी हमले के बाद भी नहीं डगमगाया, 154 स...

​​दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी​​

दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी रहे, जिन्होंने 407 करोड़ रु का दान किया, जबकि अडानी 330 करोड़ रु के साथ 5वें पायदान पर रहे

Credit: X/Instagram

​​ 1976 में एचसीएल की शुरुआत ​​

नौकरी में मन न लगने पर नादर ने 1976 में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एचसीएल की शुरुआत की थी

Credit: X/Instagram

​​HCL की मार्केट कैपिटल ​​

आज HCL की मार्केट कैपिटल 4.21 लाख करोड़ रु है। FY24 में इसका रेवेन्यू 1.15 लाख करोड़ रु रहा था

Credit: X/Instagram

​​चेयरमैन का पद छोड़ दिया ​​

जुलाई 2020 में नाडर ने HCL के चेयरमैन का पद छोड़ दिया और कमान अपनी बेटी रोशनी नादर को सौंप दी थी

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 साल में बेशुमार दौलत के मालिक बने ये टॉप-10 देश, जानें भारत किस नंबर पर