Mar 27, 2025
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी पवित्र खंडेलवाल से हुई है, जो एक कारोबारी हैं
Credit: X/Instagram
खंडेलवाल डेयरी उत्पादों का कारोबार करते हैं। वे बेहद खास तरीके के दूध का बिजनेस करते हैं
Credit: X/Instagram
पवित्र खंडेलवाल ने ‘ऑल्ट फूड्स’ नाम से एक कंपनी शुरू की थी। वे इस कंपनी के सीएफओ भी हैं
Credit: X/Instagram
ऑल्ट फूड्स की वेबसाइट के मुताबिक ये लैक्टोज और ग्लूटेन फ्री प्लांट बेस्ड दूध बेचती है, जिसकी कीमत 285 रु प्रति लीटर है
Credit: X/Instagram
इसके 1 लीटर लेक्टोज फ्री बादाम के दूध का दाम भी 285 रु लीटर है
Credit: X/Instagram
कंपनी के प्लांट-बेस्ड ओट चॉकलेट ड्रिंक का रेट 450 रु है। मगर ये इसकी 200 एमएल की 6 बोतलों का रेट है
Credit: X/Instagram
यदि आप 200 एमएल के एक प्लांट-बेस्ड ओट चॉकलेट ड्रिंक को खरीदें तो इसका रेट 75 रुपये होगा
Credit: X/Instagram
पवित्र खंडेलवाल की कंपनी चॉकलेट भी बेचती है। इसकी 70% डार्क चॉकलेट विद सी सॉल्ट (कॉम्बो पैक) का दाम 499 रु है जिसमें चार चॉकलेट होती हैं
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स