Mar 22, 2025
मुंबई का ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास बंगला 276 करोड़ रु में बिक गया है। ये शहर में सबसे महंगी हाउसिंग डील में से एक है
Credit: X/Instagram
ये बंगला भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक शरण स्थान रहा है
Credit: X/Instagram
राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, अच्युत पटवर्धन और अरुणा आसफ अली समेत प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों ने इस बंगले में शरण ली थी
Credit: X/Instagram
इस बंगले को सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद रेडियो के लिए प्रसारण केंद्र के रूप में भी यूज किया गया
Credit: X/Instagram
सन 1904 में एक पारसी परिवार ने इसे बनवाया और साल 1917 में मात्र 1.20 लाख रुपये में कपाड़िया परिवार ने इसे खरीदा
Credit: X/Instagram
19,891 वर्ग फीट में फैले इस बंगले की बिक्री लगभग 1.38 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट के रेट पर हुई है
Credit: X/Instagram
इस बंगले के नए मालिक भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से करीबी हैं
Credit: X/Instagram
इस बंगले को वागेश्वरी प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। यह कंपनी एलिना निखिल मेसवानी से जुड़ी हुई है
Credit: X/Instagram
एलिना रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक और रिलायंस के साम्राज्य में एक अहम व्यक्ति निखिल मेसवानी की पत्नी हैं
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स