Mar 02, 2025
नॉर्थ कोरिया के लीडर हैं किम जोंग उन, जिन्हें अकसर रॉकेट मैन भी कहा जाता है
Credit: iStock/X
किम ने अपने देश में कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं, जिससे वहां की इकोनॉमी कमजोर हुई है
Credit: iStock/X
मगर क्या आप जानते हैं कि नॉर्थ कोरिया में कौन सी करेंसी चलती है और वो भारतीय रुपये के मुकाबले कितनी मजबूत है?
Credit: iStock/X
नॉर्थ कोरिया की करेंसी है नॉर्थ कोरियन वॉन (North Korean Won), जो भारतीय रु के मुकाबले कमजोर है
Credit: iStock/X
वाइस पोर्टस के अनुसार 1 भारतीय रुपया इस समय 10.29 नॉर्थ कोरियन वॉन के बराबर है
Credit: iStock/X
ऐसे में भारत के 50000 रुपये 5,14,440 नॉर्थ कोरियन वॉन के बराबर बनेंगे
Credit: iStock/X
1 वॉन 100 चॉन में डिवाइड होता है। जैसे कि 1 रुपया 100 पैसों में डिवाइड होता है
Credit: iStock/X
जिस तरह भारतीय रुपये का साइन ₹ है, उसी तरह नॉर्थ कोरियन वॉन का साइन ₩ है
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स