Jan 23, 2025
अमीर लोग हर समय में रहे हैं। ऐसे लोग अपनी दौलत के लिए फेमस होते हैं। आज हम आपको मुगल राजा अकबर के समय के अमीरों के बारे में बताएंगे
Credit: X/Britannica
अकबर का शासन 1556 से 1605 तक रहा। वहीं साल 1590 में जन्मे विरजी वोरा सूरत के कारोबारी थे
Credit: X/Britannica
विरजी वोरा से मुगल भी कर्ज लेते थे। उनका कारोबार होलसेल ट्रेडिंग और लोन देने का ही था
Credit: X/Britannica
वे मसालों, सर्राफा, मूंगा, हाथी दांत और सीसा का कारोबार किया करते थे
Credit: X/Britannica
मुगल काल में मुल्ला अब्दुल गफूर की अमीरी के भी चर्चे थे
Credit: X/Britannica
अब्दुल गफूर एक बड़े ट्रेडर बने। मुल्ला अब्दुल गफूर और विरजी वोरा द���नों जहाजों के भी बड़े कारोबारी थे
Credit: X/Britannica
अब्दुल गफूर भी सूरत के थे। दोनों ही अपने समय के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल थे
Credit: X/Britannica
फिर 17वीं सदी में बंगाल का जगत सेठ परिवार भी उभरा, जो कारोबारी, बैंकर और कर्जदाता परिवार था
Credit: X/Britannica
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स