Jan 23, 2025
7 फरवरी, 2025 को गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा जेमिन शाह की शादी होगी।
Credit: x/jeet_adani1
इसे साल की सबसे महत्वपूर्ण शादियों में से एक माना जा रहा है।
Credit: x/jeet_adani1
गौतम अडानी ने बताया कि शादी पारिवारिक मूल्यों को प्रदर्शित करते हुए सादगी और परंपरा से संपन्न होगी।
Credit: x/jeet_adani1
दीवा शाह मशहूर डायमंड व्यापारी जेमिन शाह की बेटी हैं।
Credit: x/jeet_adani1
जेमिन शाह सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं, जो डायमंड मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी है।
Credit: x/jeet_adani1
जीत अडानी गौतम और प्रीति अडानी के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ था।
Credit: x/jeet_adani1
जीत अडानी वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं और अडानी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं।
Credit: x/jeet_adani1
फोर्ब्स के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ 58.8 बिलियन डॉलर करीब 508711 करोड़ रु है वहीं कंपनी का रेवेन्यू 32 बिलियन डॉलर करीब 276849 करोड़ रुपये है।
Credit: x/jeet_adani1
जीत और दीवा की सगाई 12 मार्च, 2023 को एक निजी समारोह में हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
Credit: x/jeet_adani1
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स