Mar 06, 2025
भगौड़े विजय माल्या ने बेंगलुरु में किंगफिशर टावर्स बनवाई थी। उस बिल्डिंग के टॉप पर एक बेहद आलीशान पेंटहाउस बना है
Credit: X/Facebook
उस पेंटहाउस की वैल्यू करीब 165 करोड़ रु आंकी जाती है, जिसमें हरे-भरे बगीचे, इन्फिनिटी पूल, एक हेलीपैड और एक खूबसूरत डेक भी है
Credit: X/Facebook
वो पेंटहाउस 40000 वर्ग फीट में फैला है और 400 फीट की ऊंचाई पर बना है। इस टावर को बनाने में प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स शामिल रही है
Credit: X/Facebook
प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन इरफान रजाक हैं। इतनी ऊंचाई पर एक विशाल कैंटिलीवर पर मेंशन बनाने को रजाक ने चुनौती बताया था
Credit: X/Facebook
हालांकि विजय माल्या इस पेंटहाउस में एंट्री कर पाए, ऐसा संभव नहीं लगता। वे करीब 9000 करोड़ रु का घोटाला कर यूके भागा हुआ है
Credit: X/Facebook
बता दें कि टीओआई के अनुसार किंगफिशर टावर्स की वैल्यू 1500 करोड़ रु के आस-पास है, जबकि एंटीलिया की कीमत 15000 करोड़ रु है
Credit: X/Facebook
किंगफिशर टावर्स की 3 बिल्डिंगों में 42 यूनिट हैं। इसमें 4 बीएचके के अपार्टमेंट्स हैं
Credit: X/Facebook
प्रेस्टीज पार्क ग्रोव के मुताबिक United Breweries इन टावर्स को मैनेज करती हैं। ये टावर्स 4 एकड़ में बने हैं
Credit: X/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स