Mar 03, 2025
घर का फ्रिज साल के अधिकतर महीनों में 24x7 ऑन रहता है। ज्यादा यूज से फ्रिज की कूलिंग कम हो जाती है
Credit: X/Facebook
कूलिंग कम होने का एक बड़ा कारण होता है फ्रिज की गैस खत्म हो जाना। मगर फ्रिज की गैस रिफिल कराई जा सकती है
Credit: X/Facebook
यानी आप फ्रिज में दोबारा गैस भरवा सकते हैं। मगर इसके लिए कितना चार्ज लगता है? आइए बताते हैं
Credit: X/Facebook
फ्रिज में गैस भरवाने के लिए आपको कम से 2000 रु खर्च करने होंगे। हालांकि ये राशि 25000 रु तक जा सकती है
Credit: X/Facebook
इसकी एक बड़ी वजह है फ्रिज का साइज और मॉडल। मगर गैस भरवाने से पहले हमेशा कंप्रेसर की गैस चेक कराएं ताकि असल दिक्कत का पता लगे
Credit: X/Facebook
अगर कंप्रेसर में गैस कम नहीं है तो फ्रिज की कॉइल चेक कराएं। कई बार कॉइल में कचरा भर जाता है, जिससे फ्रिज की कूलिंग कम हो जाती है
Credit: X/Facebook
इंडिया मार्ट के मुताबिक रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज की गैस की कीमत 500 रुपए से 600 रुपए प्रति किलो हो सकती है
Credit: X/Facebook
फ्रिज की रिफिल गैस को R-134a और R-404A नाम से जाना जाता है
Credit: X/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स