5 रु के पुराने सिक्के क्यों हुए बंद, बांग्लादेश और रेजर ब्लेड से खास कनेक्शन

5 रु के पुराने सिक्के क्यों हुए बंद, बांग्लादेश और रेजर ब्लेड से खास कनेक्शन

Kashid Hussain

Apr 06, 2025

​करेंसी नोट और सिक्के​

​​करेंसी नोट और सिक्के​​

अकसर आरबीआई या सरकार कुछ करेंसी नोट या सिक्कों को बंद करने का फैसला लेती है

Credit: X/iStock

​5 रु के सिक्के​

​​5 रु के सिक्के​​

आपने गौर किया होगा कि पुराने मोटे वाले 5 रु के सिक्के अब नहीं देखने को मिलते

Credit: X/iStock

​पीतल के 5 रु वाले सिक्के​

​​पीतल के 5 रु वाले सिक्के​​

उनकी जगह पतले पीतल के 5 रु वाले सिक्के चलन में आ गये हैं। पर पुराने 5 रु के सिक्कों को क्यों बंद किया गया?

Credit: X/iStock

​​दो बड़ी वजह​​

इसके पीछे दो बड़ी वजह रहीं। पहला प्रोडक्शन कॉस्ट, जो मोटे 5 रु वाले सिक्कों को बनाने में अधिक थी

Credit: X/iStock

You may also like

टैरिफ और टैक्स में क्या अंतर है, पढ़े-लि...
ईरानी रियाल का निकला दम, 1 डॉलर के बदले ...

​​ बांग्लादेश में तस्करी​​

दूसरा इन सिक्कों की बांग्लादेश में हो रही तस्करी। जी हां रिपोर्ट्स के अनुसार मोटे 5 रु वाले सिक्के बांग्लादेश भेजे जा रहे थे

Credit: X/iStock

​​ रेजर ब्लेड बनाए जाते​​

फिर इन सिक्कों से बांग्लादेश में रेजर ब्लेड बनाए जाते थे। एक सिक्के से 6 ब्लेड तक बन जाते थे

Credit: X/iStock

​​12-18 रु की कमाई​​

एक ब्लेड 2-3 रु का भी बिकता तो इसका मतलब था कि एक 5 रु के सिक्के से 12-18 रु की कमाई

Credit: X/iStock

​​नए 5 रु के सिक्के​​

इसी को रोकने के ���िए आरबीआई ने नए 5 रु के सिक्के लॉन्च किए, जिनकी कॉस्ट भी कम है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टैरिफ और टैक्स में क्या अंतर है, पढ़े-लिखे भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर