गाजियाबाद की 5 सबसे महंगी सोसाइटी, रहने के लिए है सबसे खास

Apr 19, 2025

गाजियाबाद की 5 सबसे महंगी सोसाइटी, रहने के लिए है सबसे खास

Varsha Kushwaha
गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है।

​गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है। ​

Credit: Social Media

गाजियाबाद यूपी का सबसे अमीर जिला भी है।

​गाजियाबाद यूपी का सबसे अमीर जिला भी है। ​

Credit: Social Media

यहां कई बड़ी-बड़ी आवासीय इमारत है, जिसमें लग्जरी लाइफ के लिए हर कोई रहना चाहता है।

​यहां कई बड़ी-बड़ी आवासीय इमारत है, जिसमें लग्जरी लाइफ के लिए हर कोई रहना चाहता है।​

Credit: Social Media

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजियाबाद की सबसे महंगी 5 सोसाइटी कौन सी है? आइए बताएं - ​

Credit: Social Media

You may also like

गर्मियों में भी ठंडा रहता है राजस्थान का...
दिल्ली के 5 सबसे पॉश इलाके, मिलेनियर-बिल...

​एटीएस एडवांटेज​

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एसटीएस एडवांटेज सोसाइटी शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है। यहां बिजली बैकअप, बैडमिंटन और स्क्वैश कोर्ट, पार्क आदि की सुविधा मिलेगी। साथ इस सोसाइटी के पास कई अच्छे मॉल, स्कूल, अस्पताल, फूड ज्वाइंट आदि हैं। अन्य स्थानों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Credit: Social Media

​शिप्रा सृष्टि​

​इंदिरापुरम में स्थित शिप्रा सृष्टि गाजियाबाद की एक और सबसे महंगी सोसाइटी है। यहां स्विमिंग पूल, जिम, योग और ध्यान केंद्र, स्केटिंग रिंक, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट पिच, पार्किंग सुविधा, इंटरकॉम और पार्क की सुविधा उपलब्ध है।


Credit: Social Media

​रामप्रस्थ ग्रीन्स​



​वैशाली में स्थित रामप्रस्थ ग्रीन्स भी गाजियाबाद की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है। इस लग्जरी सोसाइटी में टेबल टेनिस, स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स, योग और ध्यान केंद्र, इंटरकॉम, पार्टी हॉल, एम्फीथिएटर आदि की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कई अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध है। आईजीआई एयरपोर्ट, वैशाली मेट्रो और मेरठ रैपिड रेल मार्ग से कनेक्टिविटी बेहतर है।


Credit: Social Media

​ओलिव काउंटी ​



​गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित ओलिव काउंटी शहर की सबसे अच्छी और महंगी सोसाइटी में से एक है। यहां जॉगिंग ट्रैक, पार्क, जिम, पार्किंग, कल्ब हाउस,स्विमिंग पूल आदि है। एक आरामदायक जीवन जीने के लिए ये एक अच्छी सोसाइटी है।


Credit: Social Media

​वीवीआईपी एड़ड्रेस्से​​



​गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित वीवीआईपी एड़ड्रेस्से भी शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में शामिल है। यहां बनी टाउनशिप व्यवस्थित है। शांतिपूर्ण वातावरण के साथ यहां क्रिकेट स्टेडियम, लिफ्ट, पार्किंग, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, इनडोर गेमिंग एरिया आदि मिलता है, जिसमें आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।


Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मियों में भी ठंडा रहता है राजस्थान का ये शहर, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें