Apr 15, 2025
Credit: Social Media
Credit: Social Media
Credit: Social Media
गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसाइटी में डीएलएफ की 'द कैमेलियास' सोसाइटी का नाम सबसे पहले आता है। यहां घर खरीदना अमीरों के बस की बात भी नहीं है। इस सोसाइटी में लोगों को टेबल टेनिस, स्पा, क्रिकेट पिच, मल्टीपर्पस रूम, कार्ड रूम, कैफेटेरिया, जिम, योगा रूम, क्लब हाउस, जॉगिंग ट्रैक, स्क्वैश कोर्ट, पार्टी हॉल समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Credit: Social Media
गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसाइटी में एम3एम सोसाइटी भी शामिल है। यहां 2, 3, 4 बीएचके फ्लैट हैं। इस सोसाइटी में जिम, लॉन, टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल और हॉल मौजूद है।
Credit: Social Media
एसएस हिबिस्कस भी गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है। यहां बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, सामुदायिक हॉल आदि उपलब्ध हैं। यहां अपार्टमेंट के साथ पेंटहाउस भी हैं।
Credit: Social Media
गुरुग्राम में स्थित इरियो द कॉरिडोर शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में शामिल हैं। यहां क्लब हाउस, मेडिटेशन सेंटर, किड्स प्ले सेक्शन, स्विमिंग पूल, जिम और पार्क आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Credit: Social Media
टाटा रायसीना रेजीडेंसी शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है। यहां जिम, स्विमिंग पूल, स्पा, स्क्वैश कोर्ट आदि जैसी कई आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। अन्य स्थानों से सोसाइटी की कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी है।
Credit: Social Media
गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है डीएलएफ पार्क प्लेस। यहां स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस, सैलून, स्पा, एरोबिक्स कक्ष आदि के साथ अच्छे स्कूल और अस्पताल स्थित है।
Credit: Social Media
गुरुग्राम की सात सबसे महंगी सोसाइटी में से एक विपुल ग्रीन्स हैं। यहां आपको पूल टेबल, किड्स प्ले हाउस, क्लब हाउस, लैंडस्केप गार्डन, जॉगिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल के साथ आस-पास कई अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध है।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स