Jan 26, 2025
Credit: Social Media
Credit: Social Media
Credit: Social Media
जयपुर का सबसे महंगा इलाका जगतपुरा है। यहां कई अच्छे विला, अपार्टमेंट और प्लॉट हैं। आवासीय इलाकों में बिलेनियर की पहली पसंद है। यहां से पूरे शहर की कनेक्टिविटी बेहतर है। यह शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से भी एक है। यहां कई हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते हैं।
Credit: Social Media
जयपुर का दूसरा सबसे महंगा इलाका सिविल लाइंस है। शहर के बीचों-बीच बसे इस इलाके में कई आलीशान बंगले, अपार्टमेंट और विला मौजूद हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऑफिस, होटल आदि के नजदीक होने से इस इलाकों में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं।
Credit: Social Media
जयपुर के पॉश एरिया में शामिल सी-स्कीम शहर का तीसरा सबसे महंगा इलाका है। यहां कई अच्छे शॉपिंग मॉल, प्रीमियम ऑफिस स्पेस, डाइनिंग रेस्टोरेंट, होटल आदि है। नाइट लाइफ जीने का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये इलाका बेस्ट माना जाता है।
Credit: Social Media
जयपुर का चौथा सबसे महंगा इलाका मालवीय नगर है। यहां गौरव टॉवर और ट्रेड पार्क जैसे रोजगार केंद्र स्थित है। यही कारण है कि यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत हाई हैं। अपार्टमेंट और खूबसूरत विला भी हैं।
Credit: Social Media
जयपुर का 5वां सबसे महंगा इलाका अजमेर रोड है। यहां आवासीय भवनों और अपार्टमेंट की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। सुख-सुविधाओं से भरा ये इलाका अमीरों के पसंदीदा क्षेत्रों में से एक है। मॉल, स्कूल, महिंद्रा वर्ल्ड सिटी आदि स्थान यहां लोगों को आकर्षित करते हैं। यहां जमीन की कीमत बहुत अधिक हैं।
Credit: Social Media
जयपुर का 7वां सबसे महंगा ���लाका है वैशाली नगर। यहां से दिल्ली बाईपास और अजमेर रोड की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। साथ ही आसपास में कई अच्छा स्थान हैं।
Credit: Social Media
जयपुर का 6वां सबसे महंगा इलाका है मानसरोवर। यहां कई अच्छी आवासीय कॉलोनियां है, जहां आप अपार्टमेंट ले सकते हैं। सुविधाओं के साथ एक अच्छी जीवनशैली के लिए यहां अमीर लोग रहना चाहते हैं। चौड़ी सड़कों, पार्क, अच्छे स्कूल कॉलेज के कारण यह स्थान बहुत महंगा है।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स