Jan 24, 2025

नोएडा के 7 सबसे महंगे इलाके, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर लोग

Varsha Kushwaha

​उत्तर प्रदेश का नोएडा दिल्ली के करीब होने के कारण काफी डिमांड में हैं।​

Credit: Social Media

​यहां कई ऐसे इलाके है जो बहुत महंगे हैं, जो अमीरों के पसंदीदा इलाकों में से एक हैं।​

Credit: Social Media

​आइए आपको नोएडा के 7 सबसे महंगे इलाकों के बारे में बताएं - ​

Credit: Social Media

​सेक्टर 44​



​नोएडा का सबसे महंगा इलाका है सेक्टर 44। ये शहर का सबसे आलीशान इलाका माना जाता है। नोएडा गोल्फ कोर्ट और सेक्टर 18 के पास स्थित इस इलाके में शॉपिंग और मनोरंजन के कई स्थान है। हाई-एंड लिविंग के लिए यह इलाका सबसे बेस्ट है। कई अच्छे आलीशान और शानदार बंगले और अपार्टमेंट हैं, जिसमें बिलेनियर रहते हैं।


Credit: Social Media

You may also like

किसने और कब बनाया था यमुनोत्री धाम का मं...
दिल्ली की इस खास मार्केट से है मुंबई का ...

​सेक्टर 47 ​



​नोएडा का दूसरा सबसे महंगा इलाका है सेक्टर 47। ये स्थान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है तो लक्जरी लाइव के साथ एक शांतिपूर्ण और शानदार जीवनशैली की तलाश में है। सेक्टर 18 में स्थित कॉर्पोरेट केंद्रों के करीब स्थित है। यहां कई अच्छे घर और अपार्टमेंट है।


Credit: Social Media

​सेक्टर 55​



​नोएडा सेक्टर 55 शहर का तीसरा सबसे महंगा इलाका है। यहां कई अच्छे स्कूल-कॉलेज और एजुकेशन सेंटर है। शहर के सबसे विकसित इलाकों में से एक है सेक्टर 55। यहां कई अच्छे अपार्टमेंट और विला स्थित है, जिन में कई लखपति लोग रहते हैं।


Credit: Social Media

​सेक्टर 15 ​



​नोएडा सेक्टर 15 हरे-भरे और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है यह कई अच्छे शॉपिंग सेंटर और स्थान है। शानदार विला के साथ खूबसूरत अपार्टमेंट भी है, जिनमें आप सभी सुविधाओं के साथ आसानी से रह सकते हैं।


Credit: Social Media

​सेक्टर 75 ​



​नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और कमर्शियल सेंटर के पास स्थित होने के कारण सेक्टर 75 भी शहर के महंगे इलाकों में शामिल है। यहां शानदार अपार्टमेंट है, जिनमें हर कोई रहना चाहता है।


Credit: Social Media

​सेक्टर 76 ​



​नोएडा सेक्टर 76 शहर महंगे इलाकों में से एक है। ये इलाका आलीशान अपार्टमेंट के लिए जाना जाता है। अमीर लोगों के लिए रहने के स्थान के तौर पर यह एक पसंदीदा स्थान है। कमर्शियल एरिया से पहुंच होने के कारण ये और भी खास है।


Credit: Social Media

​सेक्टर 150 ​​



​नोएडा सेक्टर 150 शहर का सातवां सबसे महंगा इलाका है। यह उन लोगों के लिए अच्छा स्थान है तो हरे-भरे इलाकों में शांति से रहना पसंद करते हैं। यहां से यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे तक पहुंच आसान है। यहां कई शानदार विला और हाई-एंड अपार्टमेंट है।


Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसने और कब बनाया था यमुनोत्री धाम का मंदिर, जानें

ऐसी और स्टोरीज देखें