​कब और कहां लगेगा अगला महाकुंभ? डुबकी लगाने से पहले जान लें तारीख​

​कब और कहां लगेगा अगला महाकुंभ? डुबकी लगाने से पहले जान लें तारीख​

Anurag Gupta

Jan 29, 2025

कहां लगता है कुंभ मेला?

​कहां लगता है कुंभ मेला?​

कुंभ मेला प्रयागराज (त्रिवेणी संगम) , उज्जैन (शिप्रा नदी के किनारे), हरिद्वार (गंगा नदी के किनारे) और नासिक (गोदावरी नदी के किनारे) में लगता है।

Credit: AP/Twitter

कुंभ मेला कितने प्रकार के होते हैं?

​कुंभ मेला कितने प्रकार के होते हैं? ​

कुंभ मेला तीन प्रकार के होते हैं जिनमें अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ शामिल हैं।

Credit: AP/Twitter

अर्धकुंभ

​अर्धकुंभ​

अर्धकुंभ 6 सालों में एक बार लगता है और इसका आयोजन सिर्फ हरिद्वार और प्रयागराज में होता है।

Credit: AP/Twitter

​पूर्णकुंभ​

पूर्णकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 12 साल में एक बार होता है।

Credit: AP/Twitter

You may also like

चंडीगढ़ के 6 सबसे अमीर इलाके, बड़ी-बड़ी ...
कानपुर के 7 सबसे महंगे इलाके, जहां रहते ...

​कब लगता है महाकुंभ मेला?​

प्रयागराज में जब 12 बार पूर्णकुंभ पूरे हो जाते हैं तो उसे महाकुंभ का नाम दिया जाता है। इसका आयोजन 144 साल में एक बार होता है।

Credit: AP/Twitter

​अगला कुंभ मेला​

अगला कुंभ 2027 में नासिक में लगेगा। उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ महाकुंभ होगा और 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

Credit: AP/Twitter

​अगला महाकुंभ कब लगेगा?​

प्रयागराज में इस बार महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इसका मतलब साफ है कि जब 12 पूर्णकुंभ पूरे हो जाएंगे तब अगला महाकुंभ लगेगा। ऐसे में अगला महाकुंभ 2169 में लग सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Credit: AP/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंडीगढ़ के 6 सबसे अमीर इलाके, बड़ी-बड़ी हस्तियों का घर है यहां

ऐसी और स्टोरीज देखें