Jan 30, 2025
भारत में सबसे पहले बाबर (1526 में) आया, जिसमें मुगल साम्राज्य स्थापित किया, इसके बाद बेटा हुमायूं और पोता अकबर और इस तरह कई पीढ़ियों ने भारत पर शासन किया।
Credit: canva meta ai and tnn
हर राजा मुगलिया सल्तनत को बढ़ाता गया, उसे मजबूत करता करता गया और सेना में सैनिकों की संख्या को लाखों तक पहुंचाया।
Credit: canva meta ai and tnn
लेकिन फिर एक गलती, जिसने दीमक की तरह मुगलों को खा लिया, और उनकी दुर्दशा हो गई। चलिए जानें इसके बारे में
Credit: canva meta ai and tnn
बात है 1608 की, जब अंग्रेज गुजरात के सूरत के बंदरगाह पर पहली बार उतरे। उस समय मुगलिया सल्तनत की बागडोर अकबर के पुत्र जहांगीर के हाथों में पूरी तरह आ चुकी थी।
Credit: canva meta ai and tnn
अंग्रेजों ने जहांगीर के दरबार में भारत में व्यापार करने की इजाजत मांगी, हालांकि ये आसान नहीं था, लेकिन कई समझौते व कोशिशों के बाद अंग्रेजो को ये मौका मिल गया।
Credit: canva meta ai and tnn
1608 में, सर विलियम हॉकिन्स ने जहांगीर के दरबार में जाकर सूरत में कारखाना लगाने की अनुमति मांगी, और यही वो निर्णय था जिसका खामियाजा पूरे मुगल सल्तनत को उठाना पड़ा।
Credit: canva meta ai and tnn
इसके बाद धीरे धीरे अंग्रेजों ने अपना व्यापार बढ़ाया, मैन पावर बढ़ाई, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की, जिसके लिए अपने देश से और लोगों को बुलाया।
Credit: canva meta ai and tnn
उन्होंने भारत की ताकत व कमजोरी को समझा, और अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाई, इसके अलावा अपने आधुनिक हथियारों के दम पर मुगलों के खिलाफ खड़े होना शुरू कर दिया।
Credit: canva meta ai and tnn
अंग्रेजों की मुगल से पहली लड़ाई 'चाइल्ड वॉर' कहलाती है, जिसमें अंग्रेजों को बुरी तरह हराया गया था, लेकिन अंग्रेजों ने अपनी शक्ति बढ़ाई और साम दाम दंड भेद करते हुए 1800 के बाद हावी होना शुरू हो गए।
Credit: canva meta ai and tnn
1857 में अंग्रेजों ने आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह द्वितीय को गिरफ्तार कर बर्मा की कैद में डाल दिया, और भारत में खुलकर शासन या मनमानी करने लगे।
Credit: canva meta ai and tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स