Apr 19, 2025
क्या कभी इस बारे में सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स जितनी ऊंचाई पर रहते हैं, वहां ग्रेविटी नहीं होती है, तो वे सोते कैसे हैं।
Credit: canva and tnn
हममे से कोई भी सोता है तो उसे सोने के लिए कुछ ठोस चाहिए, जहां वो स्थिर होकर नींद ले सके।
Credit: canva and tnn
इसलिए हम गद्दे, बेड या जमीन पर सोते हैं, लेकिन ग्रेविटी न होने का मतलब है हम लगातार हवा में तैरते हैं, तो ऐसे में नींद कैसे ली जाती होगी।
Credit: canva and tnn
कोई न कोई एस्ट्रोनॉट्स हर समय अंतरिक्ष स्टेशन या अंतरिक्ष में होता है, ये रिसर्च के लिए वहां कई दिन, हफ्ते या महीने बिताकर आते हैं।
Credit: canva and tnn
हाल ही में Sunita Williams और Butch Wilmore अंतरिक्ष स्टेशन में 286 दिन बिताकर सकुशन धरती पर लौटे। कल्पना कीजिए ये कैसे सो रहे होंगे।
Credit: canva and tnn
अंतरिक्ष यात्री स्लीपिंग बैग का उपयोग करके छोटे स्लीपिंग कम्पार्टमेंट में सोते हैं।
Credit: canva and tnn
ये स्लीपिंग बैग एक तरफ से अंतरिक्ष स्टेशन से बंधे होते हैं, और दूसरी तरफ से इनमें जाकर एस्ट्रोनॉट्स खुद को बांध लेते हैं।
Credit: canva and tnn
अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो मुममिन है कि वे इधर उधर टकराते रहेंगे, जिससे उन्हें चोट भी आ सकती है।
Credit: canva and tnn
हालांकि ये आसान नहीं है, क्योंकि आप बॉडी पोश्चर नहीं बदल सकते हैं।
Credit: canva and tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स