Jul 10, 2023
IAS टीना डाबी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
Credit: Instagram
साल 2015 में टीना डाबी ने UPSC Civil Services Exam में टॉप किया था।
टीना डाबी की यूपीएससी मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
आज हम आपको यूपीएससी एग्जाम में उनके सब्जेक्ट वाइज मार्क्स बताने जा रहे हैं।
टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स और इंटरव्यू) में कुल 1063 मार्क्स हासिल किए थे।
टीना को जीएस के पेपर में कुल 424 अंक मिले थे। जिसमें GS Paper I में 119, GS Paper II में 84, GS Paper III में 111 और GS Paper IV में 110 मार्क्स थे।
टीना के भूगोल पेपर V में 171 और भूगोल पेपर VI में 128 मार्क्स थे।
इसके अलावा वैकल्पिक विषय में 299 और निबंध में 145 नंबर थे।
टीना डाबी को पर्सनालिटी टेस्ट में 195 नंबर दिए गए थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स