Mar 18, 2025
आपने बहुत बार हॉर्स पावर टर्म सुना होगा, लेकिन कम लोग ही इसका असली मतलब जानते होंगे।
Credit: canva
हॉर्स पावर टर्म का इस्तेमाल इंजन को मापने के लिए किया जाता है, जैसे आपने लोगों को ये पूछते हुए सुना होगा कि 'इस गाड़ी में कितने हॉर्स पावर का इंजन लगा है'
Credit: canva
चलिए आज जानते हैं आखिर क्यों इंजन की पावर की तुलना घोड़े की ताकत से की जाती है। जबकि घोड़े से भी ताकतवर जानवर मौजूद हैं।
Credit: canva
अगर आप अभी तक सोचते थे कि 100 हॉर्स पावर का मतलब है 100 घोड़ों की ताकत होना, तो आप गलत हैं।
Credit: canva
1764 में जब जेम्स वॉट ने स्टीम इंजन का अविष्कार किया तो उसके बाद की चुनौती थी उस इंजन की पावर कैसे मापी जाए?
Credit: canva
इंजन की पावर जानने के लिए जेम्स वॉट ने पहले यह जानने की कोशिश की कि एक घोड़ा एक सेकंड में एक मीटर तक कितना वजन उठा सकता है।
Credit: canva
जेम्स वॉट ने पाया कि एक घोड़ा एक सेकंड में एक मीटर तक 75 किग्रा तक वजन उठा सकता है।
Credit: canva
हालांकि इस रिसर्च में कई घोड़ों से वजन उठवाया गया, इसके बाद एक औसत पता किया गया जो कि 74.6 किग्रा था।
Credit: canva
पावर का फॉर्मूला है work/time, काम क�� फॉर्मूला है force x displacement, फोर्स का फॉर्मूला है m.a (M for 'Mass of an Object' और A for Acceleration)
Credit: canva
उस रिसर्च में mass of an object आया 74.6, अब यदि इसे 10 से गुना करें तो आएगा 746 न्यूटन।
Credit: canva
अब इसे पावर के फॉर्मूले (work/time) में रखेंगे तो पाएंगे कि 746 न्यूटन x 1 मीटर /1 सेकंड = 746 वॉट । यानी 1 हॉर्स पावर में 746 वॉट की पावर होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स