क्या होता है हॉर्स पावर, कितनी होती है घोड़े की ताकत

क्या होता है हॉर्स पावर, कितनी होती है घोड़े की ताकत

Neelaksh Singh

Mar 18, 2025

1 हॉर्स पावर में कितने वाट होता है, घोड़े से क्यों होती है तुलना

​1 हॉर्स पावर में कितने वाट होता है, घोड़े से क्यों होती है तुलना​

आपने बहुत बार हॉर्स पावर टर्म सुना होगा, लेकिन कम लोग ही इसका असली मतलब जानते होंगे।

Credit: canva

हॉर्स पावर क्या है

​हॉर्स पावर क्या है​

हॉर्स पावर टर्म का इस्तेमाल इंजन को मापने के लिए किया जाता है, जैसे आपने लोगों को ये पूछते हुए सुना होगा कि 'इस गाड़ी में कितने हॉर्स पावर का इंजन लगा है'

Credit: canva

हॉर्स पावर क्या होता है

​हॉर्स पावर क्या होता है​

चलिए आज जानते हैं आखिर क्यों इंजन की पावर की तुलना घोड़े की ताकत से की जाती है। जबकि घोड़े से भी ताकतवर जानवर मौजूद हैं।

Credit: canva

​हॉर्स पावर का मतलब​

अगर आप अभी त​​क सोचते थे कि 100 हॉर्स पावर का मतलब है 100 घोड़ों की ताकत होना, तो आप गलत हैं।

Credit: canva

You may also like

जन्म से नहीं है दोनों हाथ, पैरों से लिखक...
10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस ची...

​स्टीम इंजन का अविष्कार किसने किया​

1764 में जब जेम्स वॉट ने स्टीम इंजन का अविष्कार किया तो उसके बाद की चुनौती थी उस इंजन की पावर कैसे मापी जाए?

Credit: canva

​घोड़े पर किया रिसर्च​

इंजन की पावर जानने के लिए जेम्स वॉट ने पहले यह जानने की कोशिश की कि एक घोड़ा एक सेकंड में एक मीटर तक कितना वजन उठा सकता है।

Credit: canva

​रिसर्च में मिला ये जवाब​

जेम्स वॉट ने पाया कि एक घोड़ा एक सेकंड में एक मीटर तक 75 किग्रा तक वजन उठा सकता है।

Credit: canva

​पता किया औसत​

हालांकि इस रिसर्च में कई घोड़ों से वजन उठवाया गया, इसके बाद एक औसत पता किया गया जो कि 74.6 किग्रा था।

Credit: canva

​पावर का फार्मूला​

पावर का फॉर्मूला है work/time, काम क�� फॉर्मूला है force x displacement, फोर्स का फॉर्मूला है m.a (M for 'Mass of an Object' और A for Acceleration)

Credit: canva

​हॉर्स पावर की कैलकुलेशन​

उस रिसर्च में mass of an object आया 74.6, अब यदि इसे 10 से गुना करें तो आएगा 746 न्यूटन।

Credit: canva

​1 हॉर्स पावर में कितना वॉट होता है?​

अब इसे पावर के फॉर्मूले (work/time) में रखेंगे तो पाएंगे कि 746 न्यूटन x 1 मीटर /1 सेकंड = 746 वॉट । यानी 1 हॉर्स पावर में 746 वॉट की पावर होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जन्म से नहीं है दोनों हाथ, पैरों से लिखकर अंकिता ने JRF में हासिल की दूसरी रैंक

ऐसी और स्टोरीज देखें