Jan 25, 2025

​ध्वजारोहण और ध्वज फहराने में क्या अंतर होता है, आज जान लीजिए​

Ankita Pandey

​​​​गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस​​




​गणतंत्र दिवस (Republic Day) और स्वंतत्रता दिवस (Independence Day) दोनों ही देश के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण हैं।



Credit: Canva

​​​​76वां गणतंत्र दिवस​​



​देश इस साल 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) मनाने जा रहा है।



Credit: Canva

​​​परेड का आयोजन​​



​इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। साथ ही परेड का भी आयोजन किया जाता है।


Credit: Canva

​​​लाल किले पर ध्वजारोहण​​



​वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं।


Credit: Canva

You may also like

वाराणसी में कितने घाट हैं? और क्या है इन...
राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर ह...

​​​लोगों में कंफ्यूजन​​


​ऐसे में कई बार लोग ध्वज फहराने और ध्वजारोहण (Flag Hoisting vs Flag Unfurling) के बीच कंफ्यूज रहते हैं।



Credit: Canva

​​​समझ लें अंतर​​



​अगर आप भी ध्वज फहराने और ध्वजारोहण का अंतर नहीं समझ पाते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।


Credit: Canva

​​​ध्वज फहराना​​



​झंडा फहराने के लिए राष्ट्रीय ध्वज को पोल से ऊपर की तरफ बांधा जाता है और फिर राष्ट्रपति की रस्सी खींचकर झंडा फहराते हैं।


Credit: Canva

​​​ध्वजारोहण​​




​वहीं, ध्वजारोहण में राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है।


Credit: Canva

​​​​ये है वजह​​



​ऐसा इसलिए क्योंकि जब देश गुलामी से आजाद हुआ था तब अंग्रेजी सरकार का झंडा उतारकर राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया था।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वाराणसी में कितने घाट हैं? और क्या है इनका काम

ऐसी और स्टोरीज देखें