ब्रेक के दौरान पायलट कहां सोते हैं? देखें तस्वीरों में

ब्रेक के दौरान पायलट कहां सोते हैं? देखें तस्वीरों में

Neelaksh Singh

Mar 22, 2025

कहां सोते हैं पायलट, देखें तस्वीरें

​कहां सोते हैं पायलट, देखें तस्वीरें​

प्लेन के सफर के दौरान सब कुछ कॉम्पैक्ट लगता है, सैकड़ो यात्रियों की सिटिंग, उनके लिए वॉशरूम केबिन, किचन, चेंजिंग रूम, पायलट केबिन इत्यादि प्लेन में देखने को मिलता है।

Credit: canva and meta ai

पायलट कहां आराम करते हैं

​पायलट कहां आराम करते हैं​

अगर आपने प्लेन में सफर किया है तो शायद इस बारे में सोचा हो कि जब लंबी फ्लाइट होती है तो पायलट कहां आराम करते हैं, लेटते हैं या सोते हैं?

Credit: canva and meta ai

प्लेन में होते हैं दो पायलट

​प्लेन में होते हैं दो पायलट​

ये तो आप जानते ही हैं कि प्रत्येक प्लेन में दो पायलट होते हैं। ताकि एक को कुछ दिक्कत लगे तो दूसरा ट्रेंड पायलट सब कुछ हैंडल कर सके।

Credit: canva and meta ai

​पायलट के लेटने के लिए खास व्यवस्था​

लेकिन लंबी फ्लाइट के दौरान एक सीट पर बैठे रहना ये थकान भरा हो सकता है, ऐसे में इन्हें कमर सीधा करने या सोने की जरूरत लगती है।

Credit: canva and meta ai

You may also like

CTC और इन ​हैंड सैलरी में क्या होता है अ...
ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, भारती...

​पायलट के लिए बेड​

बता दें, एयरप्लेन में सोने की भी व्यवस्था होती है, लेकिन केवल पायलट के लिए। अब चूंकि एक पायलट दूसरे पायलट के पास नहीं सो सकता, ऐसे में दूसरे फ्लोर पर जाकर नींद लेना पड़ता है।

Credit: canva and meta ai

​पतली सीढ़ियां​

जिस तर​ह प्लेन में कॉम्पैक्ट वॉशरूम मिलता है, उसी तरह स्टेयर्स यानी सीढ़ियां भी होती हैं, जिन्हें एक टाइम पर एक व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।

Credit: canva and meta ai

​आरामदायक कुर्सीं​

हालांकि घर की तरह प्रॉपर बेड नहीं होता है, लेकिन यहां सुप्रीम क्वालिटी की रेक्लायनर सीट्स होती हैं, जिन पर बैठ सकते हैं।

Credit: canva and meta ai

​लेटने के लिए बेड​

जरूरत पड़ने पर यहां लेटने के लिए भी व्यवस्था होती है, ठीक वैसे ही जैसे ट्रेन की पतली बर्थ होती है।

Credit: canva and meta ai

​खुद बिछाना ह��ता है चद्दर​

यहां पायलट एसी ट्रेन की तरह फ्रेश चद्दर बिछाते हैं और लेट कर आराम कर सकते हैं।

Credit: canva and meta ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CTC और इन ​हैंड सैलरी में क्या होता है अंतर, आज जान लें

ऐसी और स्टोरीज देखें