Apr 16, 2025
एयरप्लेन में घूमने का सपना सभी का होता है, लेकिन साथ ही ये भी ख्याल आता होगा कि एक्सीडेंट हुआ तो कोई नहीं बचेगा।
Credit: Meta AI and Canva
लेकिन कभी इस बारे में सोचा है कि एयरप्लेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी हो सकती है, और क्यों? चलिए जानते हैं
Credit: Meta AI and Canva
अगर आप एयरप्लेन में बैठते हैं, और आप सबसे आगे वाली सीट पर हैं, तो ये ज्यादा रिस्की यानी जोखिमभरा हो सकता है।
Credit: Meta AI and Canva
दरअसल एक बार इससे जुड़ा एक्सपेरिमेंट हुआ, जिसमें एयरप्लेन को क्रैश कराया गया तो ये पता चला कि
Credit: Meta AI and Canva
जो लोग एयरप्लेन के सबसे आगे वाली सीट्स पर बैठे हैं, उनके क्रैश के दौरान बचने के चांस बिल्कुल नहीं हैं।
Credit: Meta AI and Canva
जो लोग एयरप्लेन के बीच वाली सीट्स पर बैठते हैं, उनमें से कुछेक की जान बचना संभव है।
Credit: Meta AI and Canva
forbes.com के अनुसार, जो लोग एयरप्लेन के सबसे पिछले हिस्से में बैठते हैं, उन्हें सबसे कम जान जाने का और चोट लगने का जोखिम होता है।
Credit: Meta AI and Canva
इसका कारण है क्रैश के दौर���न फोर्स आगे से पीछे की ओर आते आते कम हो जाता है।
Credit: Meta AI and Canva
ध्यान रखें एयरप्लेन के एक्सीडेंट पर निर्भर करता है कि आपको कितना नुकसान होगा - जैसे एयरप्लेन का पानी में गिरना, जमीन पर गिरना या बर्फ के पहाड़ पर गिरना।
Credit: Meta AI and Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स