GHKKPM Spoiler: यशवंत का भांडा फोड़ेगी ईशा, मां को तलाक के कागज देगा ईशान

ashna malik

Aug 31, 2023

​सवि पर मंडराएगा मौत का साया​



​गणपति महोत्सवर में गुंडा ईशा को तलाशेगा और उसके बारे में पूछेगा। लेकिन तभी सवि बीच में आ जाएगी और कहेगी कि ईशा मैम के बारे में जो पूछना है मुझसे पूछो। ऐसे में गुंडा पहले सवि को अपना निशाना बनाएगा।


Credit: instagram

​यशवंत पर चिल्लाएगी ईशा​



​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा की ईशा कॉलेज में हो रहे घोटाले के लिए यशवंत के आगे आवाज उठाएगी। यशवंत उसकी बातों को दबाने की कोशिश करेगा, लेकिन ईशा नहीं रुकेगी।


Credit: instagram

​यशवंत को धमकी देगी ईशा​



​ईशा यशवंत को धमकी देगी कि आपने अपने स्टाफ के साथ-साथ स्टूडेंट्स के साथ भी घोटाले किये हैं, जिसका जिक्र मैं अपनी रिपोर्ट में करूंगी। इससे यशवंत का पारा चढ़ जाएगा।


Credit: instagram

​ईशा को ब्लैकमेल करेगा यशवंत​



​यशवंत ईशा को भोसले इंस्टीट्यूट के साथ-साथ परिवार का हवाला देगा। वह उससे कहेगा कि तुम्हारे कदम से छात्रों का भविष्य खराब होगा और तुम्हें ये नहीं करना चाहिए। लेकिन ईशा नहीं मानेगी।


Credit: instagram

You may also like

TRP List 34th Week: 'अनुपमा' पर गिरी गाज...
बॉक्स ऑफिस पर भूकंप ला देंगी अल्लु अर्जु...

​ईशान को मोहरा बनाएगा यशवंत​



​यशवंत ईशा को ईशान का हवाला देगा और कहेगा कि उसके बारे में तो सोचो। इसपर ईशा ज���ाब देगी कि काश आपने मेरे और मेरे बेटे के बारे में पहले सोच लिया होता।


Credit: instagram

​शुक्ला दादा की मदद करेगी सवि​



​सवि गणपति महोत्सव में सभी स्टूडेंट्स से पैसे इकट्ठे करती है और वह शुक्ला दादा को देती है, जिससे वह अपनी मां का इलाज करा सकें। उसके इस कदम से शुक्ला दादा भावुक हो जाते हैं।


Credit: instagram

​ईशा को तलाक के कागज देगा ईशान​



​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशान अपनी मां को तलाक के कागज थमाएगा, जिससे ईशा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। हालांकि वह यशवंत के घोटाले से अनजान रहेगा।


Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP List 34th Week: 'अनुपमा' पर गिरी गाज, 'गुम है किसी के प्यार में' की भी डूबी नैय्या

ऐसी और स्टोरीज देखें