ashna malik
Aug 31, 2023
गणपति महोत्सवर में गुंडा ईशा को तलाशेगा और उसके बारे में पूछेगा। लेकिन तभी सवि बीच में आ जाएगी और कहेगी कि ईशा मैम के बारे में जो पूछना है मुझसे पूछो। ऐसे में गुंडा पहले सवि को अपना निशाना बनाएगा।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा की ईशा कॉलेज में हो रहे घोटाले के लिए यशवंत के आगे आवाज उठाएगी। यशवंत उसकी बातों को दबाने की कोशिश करेगा, लेकिन ईशा नहीं रुकेगी।
Credit: instagram
ईशा यशवंत को धमकी देगी कि आपने अपने स्टाफ के साथ-साथ स्टूडेंट्स के साथ भी घोटाले किये हैं, जिसका जिक्र मैं अपनी रिपोर्ट में करूंगी। इससे यशवंत का पारा चढ़ जाएगा।
Credit: instagram
यशवंत ईशा को भोसले इंस्टीट्यूट के साथ-साथ परिवार का हवाला देगा। वह उससे कहेगा कि तुम्हारे कदम से छात्रों का भविष्य खराब होगा और तुम्हें ये नहीं करना चाहिए। लेकिन ईशा नहीं मानेगी।
Credit: instagram
यशवंत ईशा को ईशान का हवाला देगा और कहेगा कि उसके बारे में तो सोचो। इसपर ईशा ज���ाब देगी कि काश आपने मेरे और मेरे बेटे के बारे में पहले सोच लिया होता।
Credit: instagram
सवि गणपति महोत्सव में सभी स्टूडेंट्स से पैसे इकट्ठे करती है और वह शुक्ला दादा को देती है, जिससे वह अपनी मां का इलाज करा सकें। उसके इस कदम से शुक्ला दादा भावुक हो जाते हैं।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशान अपनी मां को तलाक के कागज थमाएगा, जिससे ईशा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। हालांकि वह यशवंत के घोटाले से अनजान रहेगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स