Oct 23, 2022

215 करोड़ है प्रभास की नेटवर्थ, शानदार है कार कलेक्शन

शिवांगी चौहान

​इंटरनेशनल स्टार​

साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में प्रभास का नाम गिना जाता है। प्रभास को 'बाहुबली' ने इंटरनेशनल लेवल स्टार बना दिया। प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

​टॉलीवुड में अमीर​

प्रभास अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत करोड़ों के मालिक हैं। उनकी गिनती टॉलीवुड के सबसे अमीर कलाकारों में की जाती है।

Credit: Shivangi Chauhan

​इन फिल्मों से हुए पॉपुलर​

प्रभास अब तक रेबल, मिर्ची, मुन्ना और बाहुबली जैसी फिल्मों के माध्यम से सिनेमा जगत पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

​प्रभास की फीस​

प्रभास की कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन से होने वाली कमाई है। वो पिछले कुछ सालों से अपनी हर फिल्म के लिये 15 से 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

You may also like

कौन हैं रीवा अरोड़ा, 12 साल की उम्र में ...
इन सितारों के लिए स्पेशल हैं शादी के बाद...

​प्रभास की नेटवर्थ​

प्रभास जिन ब्रांड्स का प्रचार करते हैं उनसे भी मोटी रकम वसूलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 215 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Credit: Shivangi Chauhan

​65 करोड़ का घर​

प्रभास का आलीशान घर हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर मौजूद है। प्रभास अपने इस घर में 2014 में शिफ्ट हुए थे, ये घर 65 करोड़ रुपये का है।

Credit: Shivangi Chauhan

​कार कलेक्शन​

प्रभास को मंहगी कारों से बहुत प्यार है। उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और दुनिया की सबसे मंहगी कारों में से एक रोल्य रॉय फैंटम भी शामिल है।

Credit: Shivangi Chauhan

​रोल्स रॉयस के मालिक​

प्रभास की कई गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है। उनकी सिर्फ रोल्स रॉयस ही 8 करोड़ से ज्यादा की है।

Credit: Shivangi Chauhan

​अपकमिंग फिल्में​

प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी व्यस्त है। आदिपुरुष के अलावा वो सलार भी कर रहे हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं रीवा अरोड़ा, 12 साल की उम्र में बोल्ड सीन्स से छाईं

ऐसी और स्टोरीज देखें