Mar 25, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
इस स्ट्रेच से कूल्हों, रीढ़ और छाती में खिंचाव आता है, जिससे शरीर खुला और लचीला महसूस होता है। इसे करने के लिए घुटनों के बल बैठें, फिर धीरे-धीरे पीछे झुकें और हाथों से एड़ियों को पकड़ें। 10-15 सेकंड इसी स्थिति में रहें और फिर वापस आएं।
Credit: istock
अगर पीठ या कूल्हों में अकड़न है, तो ये स्ट्रेच जरूर करें। पैरों को सामने फैलाकर बैठें, फिर एक पैर को मोड़कर दू���रे पैर के ऊपर रखें। अब शरीर को मोड़े हुए पैर की ओर घुमाएं और 10 सेकंड तक इसी स्थिति में रहें।
Credit: istock
ये स्ट्रेच निचले हिस्से की जकड़न कम करने में मदद करता है। पीठ के बल लेटें, एक पैर को दूसरे घुटने पर रखें और धीरे-धीरे अपनी ओर खींचें। कुछ सेकंड रुकें और फिर बदलें।
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स