कहीं आप भी तो नहीं खा रहे Butter के नाम पर 'जहर'

रवि वैश्य

Dec 29, 2022

​दिल खोल कर खिला रहे मक्खन​

आज-कल कहीं भी बाहर खाने जाओ तो वहां दिल खोलकर खिलाया जा रहा है मक्खन, लेकिन सच्चाई इससे इतर है

Credit: iStock

​रख देते हैं मक्खन के क्यूब​

बाहर खाने के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि साथ कटोरी में या परांठों के ऊपर मक्खन के यानी चकोर बटर के छोटे-छोटे पीस रख देते हैं

Credit: iStock

​मक्खन की गार्निशिंग​

मक्खन को दाल और सब्जियों के ऊपर गार्निश की तरह डाल दिया जाता है

Credit: iStock

​लोग हो जाते हैं खुश​

बाहर खाने वाला इस बात से खुश हो जाता है कि- मक्खन मार के.. वाह पैसा वसूल हो गया

Credit: iStock

You may also like

रिसर्च में खुलासा, इस उम्र में बनते हैं ...
मोटापे से हैं परेशान, इन चीजों को खाने स...

​पाम आयल से बनी मार्जरीन​

आपको पता नहीं होता कि अक्सर ये असली बटर ना होकर बेहद घटिया पाम आयल से बनी मार्जरीन है

Credit: iStock

​Dairy Butter के नाम पर​

ना जाने कितने ही व्यंजनों में 'मार्जरीन' को डेयरी बटर की जगह यूज किया जा रहा है और आपसे दाम लिए जा रहे हैं डेयरी बटर के, यानी आपके साथ धोखा

Credit: iStock

​डिशों में हो रहा मार्जरीन का इस्तेमाल​

परांठे, बटर ऑमलेट, दाल मखनी, पाव भाजी, शाही पनीर, बटर चिकन और ना जाने कितने ही व्यंजनों में इसे dairy butter की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है

Credit: iStock

​बटर रोटी के नाम पर भी हो रहा इस्तेमाल​

ढाबे पर दाल में मक्खन का तड़का लगवाने और रोटियों को मक्खन से चुपड़वाने के नाम पर भी मार्जरीन का हो रहा है इस्तेमाल और लोग पैसे असली Butter के नाम पर दे रहे हैं

Credit: iStock

​जीरो कैलेस्ट्रोल​

लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए इसे जीरो कैलेस्ट्रोल बताया जाता है क्योंकि लोगों को ये बताया जाता है कि बैड कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक का प्रमुख रीजन है

Credit: iStock

​तो रखें ख्याल​

आगे से आप भी कहीं बाहर खाने जाएं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपको असली बटर के नाम पर नकली मक्खन रूपी जहर तो नहीं खाना पड़ रहा है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रिसर्च में खुलासा, इस उम्र में बनते हैं सबसे ज्यादा असुरक्षित यौन संबंध

ऐसी और स्टोरीज देखें