Mar 19, 2025
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
प्रोटीन पाउडर के लिए आप काजू, बादाम, खरोट, मूंगफली, पिस्ता, खजूर, भुने चने, मखाने, इलायटी, केसर की कली, खरबूजे के बीज, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, अलसी और चिया के बीज आदि ले सकते हैं।
Credit: Istock
सभी नट्स और सीड्स को कढ़ाई में हल्का भून लें। उसके बाद एक मिक्सर जार में डालें। इसमें खजूर, इलायटी और केसर की कलियां डालकर अच्छी तरह पीस लें। यह जब यह एक पाउडर बन जाए तो निकाल लें। आपका देसी प्रोटीन तैयार है।
Credit: Istock
आपको सुबह-शाम इस देसी प्रोटीन पाउडर के 2 चम्मच दूध में मिलाकर लेने हैं। यह आपके शरीर की मसल फुलाने, चर्बी गलाने और शरीर में घोड़े जैसी ताकत भरने में मदद करेगा।
Credit: Istock
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स