घर पर बना लें ये देसी प्रोटीन पाउडर, चर्बी गला शरीर में भर देगा काले घोड़े की शक्ति

Mar 19, 2025

घर पर बना लें ये देसी प्रोटीन पाउडर, चर्बी गला शरीर में भर देगा काले घोड़े की शक्ति

Vineet
वेट लॉस के लिए यह सलाह दी जाती है कि अपनी डाइट में प्रोटीन का इनटेक अच्छा रखना चाहिए।

​वेट लॉस के लिए यह सलाह दी जाती है कि अपनी डाइट में प्रोटीन का इनटेक अच्छा रखना चाहिए।​

Credit: Istock

यह वेट लॉस के दौरान शरीर की चर्बी पिघलाने के साथ मांसपेशियों को नुकसान पहुंचने से बचाता है

​यह वेट लॉस के दौरान शरीर की चर्बी पिघलाने के साथ मांसपेशियों को नुकसान पहुंचने से बचाता है​

Credit: Istock

लोग प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए महंगे-महंगे प्रोटीन पाउडर लेते हैं।

​लोग प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए महंगे-महंगे प्रोटीन पाउडर लेते हैं।​

Credit: Istock

​लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादातर प्रोटीन पाउडर नकली और मिलावटी होते हैं।​

Credit: Istock

You may also like

वेट लॉस के लिए खाएं श्वेता तिवारी की ये ...
ढोलक जैसा बढ़ा है पेट तो रोज करें ये 5 ए...

​अच्छी बात यह है कि आप घर पर कुछ देसी चीजों की मदद से आसानी से प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं।​

Credit: Istock

​सामग्री​

प्रोटीन पाउडर के लिए आप काजू, बादाम, खरोट, मूंगफली, पिस्ता, खजूर, भुने चने, मखाने, इलायटी, केसर की कली, खरबूजे के बीज, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, अलसी और चिया के बीज आदि ले सकते हैं।

Credit: Istock

​बनाने का तरीका​

सभी नट्स और सीड्स को कढ़ाई में हल्का भून लें। उसके बाद एक मिक्सर जार में डालें। इसमें खजूर, इलायटी और केसर की कलियां डालकर अच्छी तरह पीस लें। यह जब यह एक पाउडर बन जाए तो निकाल लें। आपका देसी प्रोटीन तैयार है।

Credit: Istock

​कैसे खाएं​

​आपको सुबह-शाम इस देसी प्रोटीन पाउडर के 2 चम्मच दूध में मिलाकर लेने हैं। यह आपके शरीर की मसल फुलाने, चर्बी गलाने और शरीर में घोड़े जैसी ताकत भरने में मदद करेगा।


Credit: Istock

​इस प्रोटीन पाउडर को एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और दूध के साथ इसका सेवन करें।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वेट लॉस के लिए खाएं श्वेता तिवारी की ये फेवरेट चीज, जल्द 38 से 28 हो जाएगा कमर का साइज